---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कुछ स्टार्स शोर-शराबे से…’, अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट पर क्या बोले महेश भट्ट? ‘आशिकी 2’ के दिनों को किया याद

Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से फैंस का दिल टूट गया है. वहीं अब महेश भट्ट ने अरिजीत सिंह के इस फैसले पर रिएक्ट किया है और 'आशिकी 2' के पलों को याद भी किया है. चलिए आपको भी बताते हैं अरिजीत सिंह ने क्या कुछ कहा?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 29, 2026 08:28
arijit singh retirement mahesh bhatt reacts
अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट पर महेश भट्ट ने किया रिएक्ट

Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया है. सिंगर के इस फैसले से उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी शॉक्ड हैं. कुछ सितारों ने सिंगर के इस फैसले की सराहना की है. वहीं इस मामले पर अब फेमस फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी रिएक्ट किया है और अरिजीत सिंह के साथ ‘आशिकी 2’ के दिनों को याद किया है. महेश भट्ट ने अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट पर बात करते हुए उनके इस फैसले का सम्मान किया है और अपनी पहली मुलाकात को याद किया है. चलिए आपको भी बताते हैं महेश भट्ट ने क्या कुछ कहा?

महेश भट्ट ने क्या कुछ कहा?

द टेलीग्राफ ऑनलाइन से बातचीत करते हुए महेश भट्ट ने अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग को छोड़ने के फैसले पर रिएक्ट किया है. महेश भट्ट ने कहा, ‘अपनी कला के शिखर पर पहुंचकर कुछ स्टार्स शोर-शराबे से दूर हो जाते हैं. वे लगातार दिखावे की जगह मौन, एकांत और सत्य को चुनते हैं. अरिजीत सिंह ने भी ऐसा ही किया.’ महेश भट्ट ने इस दौरान अरिजीत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के सीन की नकल करना पड़ा भारी

‘आशिकी 2’ के दिनों को किया याद

महेश भट्ट ने आगे कहा, ‘मुझे उनके साथ अपनी पहली मुलाकात याद है. हम लोग ‘आशिकी 2’ के सेट पर पहली बार मिले थे. प्रोड्यूसर होने के नाते हम गाने बना रहे थे और उसी दौरान अरिजीत सिंह को ‘तुम ही हो’ गाने के लिए बुलाया गया था. एक शर्मीला और विनम्र नौजवान स्टेज पर आया और अपने गाने से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर गया. वो पल एक ऐसे जीवन की शुरुआत बन गया जो फिर कभी पहले जैसा नहीं रहा. ‘तुम ही हो’ गाना सबसे यादगार रोमांटिक गानों में से एक बन गया.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन, जिनकी पूर्व पीएम से थी दोस्ती, कभी नाले के पाइप में बिताई रातें

अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर की घोषणा

बता दें अरिजीत सिंह ने बीते मंगलवार की शाम को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर, अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. अरिजीत सिंह ने अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि वो अब प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे और प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं. हालांकि सिंगर ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लिया है, लेकिन वो सोलो प्रोजेक्ट्स करते नजर आएंगे. वहीं रिटायरमेंट लेने से पहले सिंगर का ‘मातृभूमि’ गाना रिलीज हुआ था. ये गाना अरिजीत सिंह ने सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए गाया है.

First published on: Jan 29, 2026 08:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.