Arbaaz Khan: सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी बेगम शूरा खान ने हाल ही में अपनी बेटी सिपारा का वेलकम किया है. सोशल मीडिया पर कपल ने एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया था. सिपारा के जन्म के वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अरबाज अपनी लाडली को गोद में लिए नजर आए थे.
इस बीच अब सोशल मीडिया पर अरबाज की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उन्हें जामा मस्जिद के बाहर देखा गया है. पापा बनने के बाद अरबाज पहली बार जुम्मे की नमाज अदा करने पहुंचे. इन फोटोज के सामने आने के बाद तेजी से कयास लगाए जाने लगे कि अरबाज अपनी लाडली बेटी के लिए दुआ मांगने के लिए नमाज पढ़ने पहुंचे थे. पापा बनने के बाद अरबाज को पहली बार टाउन में नमाज के लिए स्पॉट किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









