सोशल मीडिया की दुनिया में एक क्लिक कितनी बड़ी हलचल मचा सकता है, इसका ताजा उदाहरण क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और एक्ट्रेस अवनीत कौर के मामले से देखने को मिला है। हाल ही में विराट कोहली द्वारा अवनीत कौर की इंस्टाग्राम फोटो को लाइक करने की खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। हालांकि मामला तूल पकड़ते ही विराट ने सफाई दी, लेकिन तब तक ये छोटा सा ‘लाइक’ अवनीत के लिए एक बड़ा मौका बन चुका था।
विराट कोहली ने मामले पर दी सफाई
दरअसल, अवनीत कौर की एक तस्वीर पर विराट कोहली का नाम लाइकर्स की सूची में देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों और मीम्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने इसे जानबूझकर किया गया बताया तो कुछ ने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करके सवाल पूछने शुरू कर दिए। मामला इतना बढ़ गया कि विराट कोहली को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी।
अवनीत कौर के बढ़े इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
कोहली ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ये ‘लाइक’ इंस्टाग्राम के ऑटो-सजेशन एल्गोरिदम की वजह से हुआ और इसमें उनकी कोई निजी मंशा नहीं थी। उन्होंने फॉलोअर्स से अपील की कि इस बात को तूल न दिया जाए और इसे यहीं खत्म किया जाए।
लेकिन इस बीच अवनीत कौर के लिए ये पूरी कंट्रोवर्सी एक सुनहरा मौका बनकर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद से पहले जहां अवनीत के इंस्टाग्राम पर करीब 30 मिलियन फॉलोअर्स थे, वहीं अब उनकी फैन फॉलोइंग 31.8 मिलियन तक पहुंच चुकी है। यानि इस पूरे प्रकरण के दौरान उनके करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स बढ़े हैं।
अवनीत कौर का हो गया फायदा
सोशल मीडिया विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के विवाद भले ही कुछ समय के लिए आलोचना लेकर आते हैं, लेकिन पब्लिसिटी के लिहाज से ये सेलेब्रिटीज के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। अवनीत कौर, जो पहले से ही एक सफल टीवी एक्ट्रेस, डांसर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के रूप में जानी जाती हैं, अब और भी बड़े ब्रांड्स और प्रोजेक्ट्स की नजर में आ सकती हैं।
उधर, विराट कोहली ने एक बार फिर अपने शांत स्वभाव और समझदारी से मामले को संभालते हुए सभी को ये मैसेज दिया कि किसी भी सोशल मीडिया एक्टिविटी को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर देखना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: Janhvi kapoor की दादी के निधन से नहीं थमे Ananya Panday के आंसू, रोते हुए वीडियो वायरल