---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Nishaanchi Advance Booking: अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ की एडवांस बुकिंग शुरू, ‘जॉली एलएलबी 3’ से है टक्कर

Anurag Kashyap Nishaanchi Advance Booking: डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही शुरू हुई है. देखना होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर पाती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 18, 2025 17:28
Anurag Kashyap, Anurag Kashyap Nishaanchi, Nishaanchi Advance Booking
Nishaanchi Advance Booking

डायरेक्टर अनुराग कश्यप पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निशानची’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसे 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में करियर शुरू कर रहे हैं. इसमें उनका डबल रोल होने वाला है. इसमें उनके साथ वेदिका पिंटो भी अहम रोल में दिखाई देने वाली हैं. ऐसे में अब इसकी रिलीज से एक दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. अब फैंस इसके लिए पहले ही थिएटर की सीट बुक कर सकते हैं.

क्या है ‘निशानची’ की कहानी?

अगर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें जुड़वा भाई बबलू और डबलू की कहानी को दिखाया गया है. ये 2000 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश पर आधारित है. कहानी में जुड़वा भाई बबलू और डबलू एक जैसे ही दिखते हैं. लेकिन, उनके रास्ते एकदम अलग होते हैं. कहानी के केंद्र में बबलू का रिंकू (वेदिका पिंटो) के लिए गहरा प्यार है, जिसमें डबलू के आने से दिक्कतें आती हैं, जिससे तनाव और भावनात्मक उथल-पुथल होती है. फिल्म में अनुराग का एक बार फिर से बेहतरीन काम देखने के लिए मिलने वाला है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Ba**ds Of Bollywood; बॉलीवुड के काले सच से पर्दा उठाती है आर्यन खान की सीरीज, क्या भुना पाएंगे शाहरुख खान की लिगेसी?

फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के अलावा मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं. इसमें एनर्जेटिक और देसी फ्लेवर देखने के लिए मिलने वाला है. इस फिल्म का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह के प्रोडक्शन हाउस जार पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है.

---विज्ञापन---

यहां देखिए ‘निशानची’ का ट्रेलर

‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘अजेय’ से होगी टक्कर

बॉलीवुड हो या फिर साउथ, सिनेमा जगत में फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराना आम बात है. ऐसे में 19 सितंबर को अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ के अलावा दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ शामिल है, जो एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में एक साथ तीन फिल्में इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं तो देखना होगा कि किस फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है और वह बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.

यह भी पढ़ें: ये 5 Points आर्यन खान की The Ba**ds of Bollywood देखने पर कर देंगे मजबूर

First published on: Sep 18, 2025 05:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.