---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: शाह हाउस में होगी देविका की एंट्री, बापूजी की जान बचा पाएगा वनराज?

Anupamaa Written Update 20 October: वीडियो को देखने के बाद वनराज काफी गुस्से में आ जाता है और अनुपमा शाह हाउस पहुंचकर वनराज शाह को मोटिवेट करती है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Apr 26, 2024 17:04
Share :
Anupamaa Spoiler
image credit: social media

Anupamaa Written Update 20 October: अनुपमा में इन दिनों समर की मौत के बाद शाह हाउस में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और सुरेश राठौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद वनराज काफी गुस्से में आ जाता है और अनुपमा शाह हाउस पहुंचकर वनराज शाह को मोटिवेट करती है। इसके बाद अनुपमा डिंपी के पक्ष में बा को भी समझाती नजर आती है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अलग हो रहे हैं Raj Kundra और Shilpa Shetty ! फिल्म रिलीज से पहले किया ऐसा एलान

 

---विज्ञापन---

होगी देविका की एंट्री

वहीं शो के नए प्रोमो में देखने को मिला है कि अब एकबार फिर से देविका की एंट्री हो जाती है। देविका और अनु काफी अच्छी दोस्त हैं और खुद को समर की मासी बताती है। देविका अनु से पूछती है कि तू बोल मैं क्या करूं? इसके बाद अनुपमा की आंखों में आंसू आ जाते हैं। इसके बाद वह गुस्से में कहेगी, साम दाम दंड भेद…चाहे जैसे भी हो, उस लड़के से यह उगलवाना होगा कि उस रात क्लब में समर को गोली डिफेंस में नहीं बल्कि नशे और गुस्से में चलाई है।

गोली चलने की आएगी आवाज

वहीं अनुपमा की बात सुनने के बाद देविका कहती है कि अभी तक सिर्फ मैं मां के लिए लड़ रही थी, लेकिन अब एक मां और मासी मिलकर बैंड बजाएंगे। इसके बाद प्रोमो में दिखाया गया है कि बा औ बापूजी बात करते हैं लेकिन कोई दरवाजे के पास से बंदूक से उनपर निशाना साधता है। वनराज उनको बचाने के लिए भागेगा और तभी गोली की आवाज आ जाती है।

यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया

गोली वनराज को लगी या फिर बापूजी को ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। हालांकि यह गोली मारने के उद्देश्य से चलाई गई है या फिर सिर्फ डराने के लिए यह भी आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। बता दें कि इस शो में चल रहे ड्रामा और ट्विस्ट से मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल ही है।

(paradiseweddingchapel)

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 20, 2023 09:49 AM
संबंधित खबरें