---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मां को रखा पास, भाई ने किया होने वाले बहनोई का तिलक, देखें अंशुला कपूर की सगाई की INSIDE PHOTOS

Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement Photos: बीती शाम कपूर परिवार के लिए बेहद ही यादगार और खुशियों से भरी रही. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की रोहन ठक्कर संग सगाई थी, जिसकी इनसाइड फोटोज भी सामने आ गई हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 4, 2025 16:06
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement Photos
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement: अंशूला कपूर की सगाई की फोटोज

Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement Photos: बॉलीवुड के फेमस कपूर परिवार के घर में इन दिनों खुशियों का माहौल है. उनके घर में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. अंशुला कपूर दुल्हनिया बनने वाली हैं. लेकिन, इससे पहले उनकी सगाई का फंक्शन बीती शाम आयोजित किया गया था. 2 अक्टूबर को उनकी प्राइवेट इंगेजमेंट की गई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। ऐसे में अब इस फंक्शन की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं.

Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement Photos

अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में होने वाले दुल्हनिया अंशुला सजी-धजी बेहद ही प्यारी लग रही हैं. अंशुला और रोहन की सगाई गुजराती रीति-रिवाज ‘गोर धाना’ से हुई.

---विज्ञापन---
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement

अंशुला की सगाई सेरेमनी का फंक्शन बोनी कपूर के बांद्रा स्थित आलीशान बंगले में आयोजित किया गया था. खुशी के इन लम्हों को सेलिब्रेट करने के लिए भाई अर्जुन कपूर और परिवार के साथ करीबी दोस्त पहुंचे थे.

Anshula Kapoor Photos

इस दौरान पूरे कपूर खानदान को देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में खुशी और भावुक दोनों पलों को ही देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---
Anshula Kapoor Engagement Pics

फोटोज में अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर, बहन जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के साथ ही पिता बोनी कपूर संग नजर आ रही हैं. वहीं कपूर परिवार और कुछ दोस्त एक फ्रेम में भी नजर आए.

Anshula Kapoor Engagement

अंशुला की सगाई में सबसे खास बात तो ये रही है कि वह अपनी मां की फोटो के साथ नजर आईं. वह मां की फोटो के साथ पोज देती दिखीं. इतना ही नहीं, उनके लिए एक स्पेशल सीट पर रिजर्व की.

Anshula Kapoor Emotional moments

इसके साथ ही एक और दिलचस्प बात ये भी रही कि अर्जुन कपूर ने अपने होने वाले बहनोई का तिलक किया. इस दौरान अंशुला के चेहरे पर सगाई और शादी का ग्लो साफ तौर से देखने के लिए मिला.

Anshula Kapoor joyfull moments

उन्होंने फोटोज शेयर कर कैप्शन भी लिखा, ’02/10/2025 ये सिर्फ हमारा गोर धाना नहीं था. यह प्यार का एहसास था जो हर छोटे-से-छोटे पल में झलक रहा था. रोहन हमेशा कहते हैं-ऑलवेज एंड फॉरएवर.’

First published on: Oct 04, 2025 04:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.