हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/मां को रखा पास, भाई ने किया होने वाले बहनोई का तिलक, देखें अंशुला कपूर की सगाई की INSIDE PHOTOS
एंटरटेनमेंट
मां को रखा पास, भाई ने किया होने वाले बहनोई का तिलक, देखें अंशुला कपूर की सगाई की INSIDE PHOTOS
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement Photos: बीती शाम कपूर परिवार के लिए बेहद ही यादगार और खुशियों से भरी रही. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की रोहन ठक्कर संग सगाई थी, जिसकी इनसाइड फोटोज भी सामने आ गई हैं.
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement: अंशूला कपूर की सगाई की फोटोज
Share :
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement Photos: बॉलीवुड के फेमस कपूर परिवार के घर में इन दिनों खुशियों का माहौल है. उनके घर में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. अंशुला कपूर दुल्हनिया बनने वाली हैं. लेकिन, इससे पहले उनकी सगाई का फंक्शन बीती शाम आयोजित किया गया था. 2 अक्टूबर को उनकी प्राइवेट इंगेजमेंट की गई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। ऐसे में अब इस फंक्शन की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं.
अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में होने वाले दुल्हनिया अंशुला सजी-धजी बेहद ही प्यारी लग रही हैं. अंशुला और रोहन की सगाई गुजराती रीति-रिवाज 'गोर धाना' से हुई.
अंशुला की सगाई सेरेमनी का फंक्शन बोनी कपूर के बांद्रा स्थित आलीशान बंगले में आयोजित किया गया था. खुशी के इन लम्हों को सेलिब्रेट करने के लिए भाई अर्जुन कपूर और परिवार के साथ करीबी दोस्त पहुंचे थे.
इस दौरान पूरे कपूर खानदान को देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में खुशी और भावुक दोनों पलों को ही देखा जा सकता है.
फोटोज में अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर, बहन जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के साथ ही पिता बोनी कपूर संग नजर आ रही हैं. वहीं कपूर परिवार और कुछ दोस्त एक फ्रेम में भी नजर आए.
अंशुला की सगाई में सबसे खास बात तो ये रही है कि वह अपनी मां की फोटो के साथ नजर आईं. वह मां की फोटो के साथ पोज देती दिखीं. इतना ही नहीं, उनके लिए एक स्पेशल सीट पर रिजर्व की.
इसके साथ ही एक और दिलचस्प बात ये भी रही कि अर्जुन कपूर ने अपने होने वाले बहनोई का तिलक किया. इस दौरान अंशुला के चेहरे पर सगाई और शादी का ग्लो साफ तौर से देखने के लिए मिला.
उन्होंने फोटोज शेयर कर कैप्शन भी लिखा, '02/10/2025 ये सिर्फ हमारा गोर धाना नहीं था. यह प्यार का एहसास था जो हर छोटे-से-छोटे पल में झलक रहा था. रोहन हमेशा कहते हैं-ऑलवेज एंड फॉरएवर.'
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement Photos: बॉलीवुड के फेमस कपूर परिवार के घर में इन दिनों खुशियों का माहौल है. उनके घर में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. अंशुला कपूर दुल्हनिया बनने वाली हैं. लेकिन, इससे पहले उनकी सगाई का फंक्शन बीती शाम आयोजित किया गया था. 2 अक्टूबर को उनकी प्राइवेट इंगेजमेंट की गई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। ऐसे में अब इस फंक्शन की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं.
अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में होने वाले दुल्हनिया अंशुला सजी-धजी बेहद ही प्यारी लग रही हैं. अंशुला और रोहन की सगाई गुजराती रीति-रिवाज ‘गोर धाना’ से हुई.
---विज्ञापन---
अंशुला की सगाई सेरेमनी का फंक्शन बोनी कपूर के बांद्रा स्थित आलीशान बंगले में आयोजित किया गया था. खुशी के इन लम्हों को सेलिब्रेट करने के लिए भाई अर्जुन कपूर और परिवार के साथ करीबी दोस्त पहुंचे थे.
इस दौरान पूरे कपूर खानदान को देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में खुशी और भावुक दोनों पलों को ही देखा जा सकता है.
---विज्ञापन---
फोटोज में अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर, बहन जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के साथ ही पिता बोनी कपूर संग नजर आ रही हैं. वहीं कपूर परिवार और कुछ दोस्त एक फ्रेम में भी नजर आए.
अंशुला की सगाई में सबसे खास बात तो ये रही है कि वह अपनी मां की फोटो के साथ नजर आईं. वह मां की फोटो के साथ पोज देती दिखीं. इतना ही नहीं, उनके लिए एक स्पेशल सीट पर रिजर्व की.
इसके साथ ही एक और दिलचस्प बात ये भी रही कि अर्जुन कपूर ने अपने होने वाले बहनोई का तिलक किया. इस दौरान अंशुला के चेहरे पर सगाई और शादी का ग्लो साफ तौर से देखने के लिए मिला.
उन्होंने फोटोज शेयर कर कैप्शन भी लिखा, ’02/10/2025 ये सिर्फ हमारा गोर धाना नहीं था. यह प्यार का एहसास था जो हर छोटे-से-छोटे पल में झलक रहा था. रोहन हमेशा कहते हैं-ऑलवेज एंड फॉरएवर.’