Shreyas Talpade Health Update: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) बीते दिन से ही चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर के हार्ट अटैक की खबर जैसी ही सामने आई सभी लोग घबरा गए। हमेशा हंसते हुए नज़र आने वाले और लोगों को गुदगुदाने वाले एक्टर को भी हार्ट अटैक आ सकता है ये सभी के लिए काफी शॉकिंग था। ऐसे में सभी लोग अब श्रेयस तलपड़े को लेकर चिंतित हैं। हर कोई जानना चाहता है कि एक्टर के साथ क्या हुआ और अब उनकी तबियत कैसी है।
बॉबी के श्रेयस को लेकर किया बड़ा खुलासा
इसी बीच फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) से सुर्खियों में छाए बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने श्रेयस तलपड़े को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर ने अब श्रेयस को लेकर एक ऐसी जानकारी रिवील की है जिसे सुनकर फैंस भी चौंक उठेंगे। अब मीडिया संग बातचीत में बॉबी ने बताया है कि उन्होंने श्रेयस के हार्ट अटैक की खबर मिलने पर उनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े से बात की थी और एक्टर का हाल-चाल पूछा था। इस दौरान दीप्ति काफी डरी हुई थीं।
10 मिनट रुकी दिल की धड़कन
बॉबी ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि श्रेयस तलपड़े का दिल 10 मिनट के लिए रुक गया था। हालांकि, एंजियोप्लास्टी से एक्टर की जान बच गई और उन्हें दुबारा जिंदगी मिल गई। साथ ही बॉबी ने फैंस से ये भी कहा कि वो श्रेयस के लिए प्रार्थना करें ताकि वो जल्द से जल्द ठीक होकर वापिस घर लौट आएं। अब एक्टर का ये बयान सुनकर फैंस के भी दिलों की धड़कन बढ़ गई हैं। जिस तरह से श्रेयस तलपड़े के दिल ने 10 मिनट के लिए काम करना बंद किया था ये खबर वाकई चौंका देने वाली है। लेकिन राहत की बात तो ये है कि अब एक्टर की हालत में सुधार है और वो पहले से बेहतर हैं।
पत्नी ने जारी किया स्टेटमेंट
वैसे आज खुद श्रेयस तलपड़े की पत्नी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर फैंस को एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा कि वो अपने पति को लेकर लोगों की चिंता और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि श्रेयस की हालत अब स्थिर है और कुछ ही दिनों में उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी और वो घर लौट आएंगे। इसके बाद दीप्ति ने फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की भी रिक्वेस्ट की क्योंकि अभी एक्टर की रिकवरी जारी है।