---विज्ञापन---

Ananya Panday एक्टर के बाद बनी सिंगर, CTRL के पहले गाने Mera Boyfriend से किया डेब्यू

Ananya Panday Singing Debut: अनन्या पांडे की फिल्म CTRL का गाना 'मेरा बॉयफ्रेंड' रिलीज हो गया है। इस गाने के साथ अनन्या का सिंगिंग डेब्यू हुआ है। अब अनन्या का ये गाना कैसा है चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 26, 2024 18:59
Share :
Ananya Panday Singing Debut
Ananya Panday Singing Debut

Ananya Panday Singing Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने करियर में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (Student of the Year 2) से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद वो धड़ाधड़ फिल्में दे रही हैं।  एक्ट्रेस को पहले ऑडियंस का ज्यादा प्यार नहीं मिला और नेपो किड कहकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। लेकिन अब अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग हर फिल्म के साथ पहले से बेहतर कर रही हैं। वहीं, अब जल्द ही उनकी अगली फिल्म CTRL रिलीज के लिए तैयार है।

अनन्या की फिल्म का गाना रिलीज

बीते दिन ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है और आज फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया। अब ये गाना आते ही चर्चा में आ गया है और इसके कई कारण हैं। सबसे पहले तो बता दें, अब CTRL का जो गाना रिलीज हुआ है उसका नाम ‘मेरा बॉयफ्रेंड’ (Mera Boyfriend) है। इस गाने में अनन्या न सिर्फ एक पजेसिव गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आ रही हैं, बल्कि वो खुद ये गाना जाती भी सुनाई दीं। जी हां, अब एक्टिंग के बाद उनका सिंगिंग डेब्यू भी हो गया है। 1 मिनट 51 सेकंड के इस गाने में फीमेल वॉइस अनन्या पांडे की है।

अनन्या ने किया सिंगिंग डेब्यू

इस गाने को उन्होंने यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) के साथ मिलकर बनाया है। यशराज जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और यूट्यूबर हैं। वो जो भी गाना गाते हैं वो न सिर्फ पॉपुलर होता है बल्कि वायरल भी हो जाता है। उनके सबसे वायरल गानों की बात करें तो ‘रसोड़े में कौन था’ (Rasode Me Kaun Tha) और ‘तुआडा कुत्ता टॉमी सदा कुत्ता कुत्ता’ (Tuada Kutta Tommy Sadda Kutta kutta) इंडिया में हर किसी ने सुने होंगे। उनका यही अलग स्टाइल अब अनन्या पांडे की फिल्म में भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Ammy Virk कैसे चुनते हैं अपना गाना? Sargun Mehta की न पर टिका होता है फैसला

यशराज मुखाटे का क्या चलेगा जादू?

गाने की बात करें तो इसमें अनन्या पूरी तरह से गा नहीं रही हैं। उनके डायलॉग्स को गाने के रूप दिया गया है। हालांकि क्रेडिट अनन्या को सिंगर का ही दिया गया है। अब ये अटपटा गाना लोग पसंद करते हैं या नहीं ये देखना होगा। वैसे उम्मीद तो यही की जा रही है कि यशराज मुखाटे के बाकी सॉन्ग्स की तरह ये भी सुपरहिट ही होगा। गाने के वीडियो में भी खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है जो फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Sep 26, 2024 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें