---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Anant-Radhika की प्री-वेडिंग में भिड़े तीनों खान? आखिर किस बात पर हुआ बवाल?

Anant Ambani-Radhika Merchant 1st. Pre-Wedding Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की प्री-वेडिंग में तीनों खान गए थे, लेकिन इस दौरान उनकी बहस हो गई थी, जिसका पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 6, 2024 14:48
Anant Ambani Radhika Merchant first Pre Wedding
Anant Ambani Radhika Merchant first Pre Wedding

Anant Ambani-Radhika Merchant 1st. Pre-Wedding Video: हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट का दूसरा प्री-वेडिंग हुआ है, जो खूब चर्चा में रहा। अनंत-राधिका की पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी भी खूब सुर्खियों में रही थी। इस ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमानों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने चार चांद लगाए थे, जिनके फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट चुराई। हालांकि अब इस प्री-वेडिंग सेरेमनी से एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें तीनों खान आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं।

किस बात पर भिड़े तीनों खान?

जी हां, सामने आए वीडियो में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान आपस में ही भिड़ रहे हैं। अब भई इतने बड़े इवेंट में इतने बड़े स्टार्स किस बात को लेकर झगड़ा कर रहे हैं, इसकी वजह जानने के लिए लोगों के मन में सवाल आना भी लाजिमी है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान कह रहे हैं कि दबंग का गाना लगाओ, हुड हुड दबंग, तभी शाहरुख खान कहते हैं कि दबंग का गाना, एक सेकंड तेरा गाना क्यों लगाएंगे? मेरा लगाएंगे ना बेशर्म रंग लगाएंगे हम, फिर सलमान कहते हैं कि गाना भी बताया को बेशर्मी का।

---विज्ञापन---

शाहरुख-सलमान में तू-तू, मैं-मैं

इसके आगे दोनों आपस में मजाकिया बहस करते हैं और सलमान कहते हैं कि बेशर्मी की बात मत कर, इतनी अच्छी शादी है, इतना बढ़िया मौका है तो बेशर्म नहीं, फिर शाहरुख कहते हैं कि गाना तेरा क्यों होगा, गाना मेरा होगा प्लीज, फिर सलमान कहते हैं कि नहीं मेरा होगा, शाहरुख कहते हैं कि नहीं मेरा होगा और ऐसे करते करते दोनों की ये मजाकिया बहस चलती रहती है।

---विज्ञापन---

आमिर खान भी नहीं रहे पीछे

अब दूर खड़े आमिर ये सब देखकर चुप नहीं रहते और कहते हैं कि एक मिनट तुम लोग फिर झगड़ा कर रहे हो? शाहरुख खान और सलमान खान फिर से झगड़ा कर रहे हैं। अनंत और राधिका की शादी में, अंबानी की शादी में ये कोई ढंग है, ये कोई तरीका है। फिर आमिर कहते हैं कि सलमान तेरा गाना नहीं होगा, तो सलमान कहते हैं कि आईला, फिर आमिर कहते हैं कि शाहरुख तेरा गाना भी नहीं होगा, तो किंग खान कहते हैं कि ऊई मां, फिर आमिर कहते हैं कि मेरा गाना होगा, पापा कहते हैं। हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीनों खान मस्ती के मूड में हैं और मजाकिया अंदाज में तीनों ये बहस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt नहीं तो कौन? क‍िस शख्‍स की वजह से Mahesh Bhatt ने 35 साल से नहीं छुई शराब?

First published on: Jun 06, 2024 02:48 PM

संबंधित खबरें