Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

कर्जे के बोझ तले दब गया था देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार, इस फिल्म ने बचाई जान

Bollywood superstar Debt News: बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स करोड़ों में खेलते हैं. मगर इस एक्टर को कर्जे के बोझ तले दबना पड़ा. इसी बीच डेविड धवन ने उनका हाथ थामा और उन्हें इतनी बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला. इस फिल्म ने एक्टर के सभी कर्जों से मुक्ति दिया.

Amitabh Bachchan financial crisis

Amitabh Bachchan Debt Story: बॉलीवुड में सुपरस्टार हर फिल्म से करोड़ों कमाते हैं. लेकिन फिर कई बार खराब समय के चलते कर्ज जैसी स्थितियां आ जाती हैं. ऐसा ही खराब समय सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के जीवन में भी आया, जब उन्हें लगा कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है. लेकिन ऐसे समय में उनको इस फिल्म ने बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: O Romeo Trailer: ‘मोहब्बत एक बद्दुआ’, रोमियो नहीं, तबाही है शाहिद कपूर की फिल्म, एक्शन-रोमांस का है फुल डोज

---विज्ञापन---

अमिताभ का करियर बचाने वाली फिल्म

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Career) सदी के महानायक कहे जाते हैं. लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं होगा कि एक समय पर बॉलीवुड के महानायक भयंकर कर्जे में डूबे हुए थे. उनको अपनी संपत्ति और महंगी चीजें जप्त होने का पूरा डर था. ऐसे कठिन समय में डेविड धवन उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए. उनकी इस फिल्म में काम करके अमिताभ अपने कर्जे से मुक्त हो पाए.

---विज्ञापन---

किस फिल्म ने अमिताभ को बचाया?

डेविड धवन (David Dhawan) की कॉमेडी फिल्म 'बड़े मियां, छोटे मियां' 1998 को रिलीज हुई. इस फिल्म में अमिताभ ने बड़े मियां का रोल निभाया. यह फिल्म उस समय की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक बनी. फिल्म में मजेदार डायलॉग, गाने और एक्शन थे. लोगों को बहुत पसंद आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 35 करोड़ रुपये हुआ. उस समय यह सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी.

यह भी पढ़ें: Sai Pallavi क्यों नहीं पहनतीं बोल्ड कपड़े? कॉलेज के दिनों में उस एक हादसे ने बदल दी जिंदगी

रिटायरमेंट का था प्लान

अमिताभ बच्चन की कई फिल्में 90 के दशक में फ्लॉप हो गई थी. उस समय अमिताभ की कंपनी ABCL पर बहुत बड़ा कर्ज था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कर्ज करीब 90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. फ्लॉप फिल्मों के कारण उनकी कंपनी को भारी नुकसान हुआ. बैंक और कर्जदार उनके घर के बाहर आने लगे. एक्टर रिटारमेंट का प्लान करने लगे. वहीं अभिषेक ने अपनी पढ़ाई छोड़ने तक की बात कही. इस बीच 'बड़े मियां, छोटे मियां' ने उन्हें इतने बड़े कर्जे से बचा लिया.

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) जैसे शो ने दिया सहारा

वह समय अमिताभ बच्चन के लिए काफी मुश्किलों से भरा दौर था. भारी कर्जा और बच्चों का बड़ा होना सब एक साथ उन्हें खाली कर रहा था. लेकिन डेविड धवन की फिल्म और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के शो ने उन्हें काफी सहारा दिया.

यह भी पढ़ें: ‘मेरा बेटा, मेरा बच्चा है…’, मां के बगल में बैठी महिला को पवन सिंह ने बताया ‘बहू’, इवेंट में मचा बवाल | Bhojpuri Talk


Topics:

---विज्ञापन---