---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Samay Raina के बाद Harsh Gujral ने यूट्यूब से डिलीट किए वीडियो? The Escape Room पर पड़ा असर?

Harsh Gujral: मशहूर कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपने शो के सारे एपिसोड यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं। इसका कनेक्शन समय रैना के शो को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी से बताया जा रहा है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 19, 2025 19:01
Harsh Gujral Samay Raina
Harsh Gujral Samay Raina file photo

Harsh Gujral: समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s got Latent) में जो विवाद हुआ है, उसके बाद सभी कॉमेडियंस घबराए हुए नजर आ रहे हैं। इस कंट्रोवर्सी का असर बाकी कॉमेडियंस पर भी पड़ रहा है। हाल ही में पॉपुलर कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) का शो भी कैंसिल किया गया था। वहीं, अब हर्ष गुजराल को लेकर भी खास अपडेट सामने आया है। हर्ष गुजराल इन दिनों अपने रियलिटी शो Engaged को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके साथ उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी शो में नजर आ रही हैं।

The Escape Room के सारे एपिसोड हुए डिलीट

वहीं, इस नए शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद फैंस को भी झटका लग सकता है। कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने एक बड़ा उठाया लिया है, जिसे देखकर फैंस भी चौंक गए हैं। उनके पॉपुलर शो The Escape Room के सारे एपिसोड अब यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि हर्ष गुजराल ने खुद अपने इस शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से डिलीट किए हैं। ये देखकर फैंस भी हैरान हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कॉमेडियन ने ऐसा क्यों किया?

---विज्ञापन---

हर्ष गुजराल के शो के डिलीट होने का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से क्या है कनेक्शन?

कहा जा रहा है कि हर्ष गुजराल ने अपने शो The Escape Room के सभी एपिसोड इसलिए यूट्यूब से हटाए होंगे, क्योंकि हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर बवाल मचा है। उस शो में किए गए अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर एक्शन लिया जा रहा है। ये मामला काफी आगे बढ़ चुका है और इस शो के गेस्ट तक मुसीबत में पड़ गए हैं। अब हो सकता है कि हर्ष गुजराल ये सब देखकर अपने शो के एपिसोड्स डिलीट करने पर मजबूर हो गए हों। दरअसल, इस शो में भी एक पैनल पर बैठकर लोग ऐसा ही कुछ हंसी-मजाक करते थे। अब हर्ष गुजराल ने खुद को कंट्रोवर्सी में फंसने से बचाने के लिए ही ये कदम उठाया होगा।

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ने बीच में छोड़ा Celebrity MasterChef? क्या है इस फैसले की वजह?

इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं The Escape Room के वीडियो

हर्ष गुजराल नहीं चाहते होंगे कि वो भी समय रैना की तरह किसी विवाद में घिर जाएं। हालांकि, हर्ष गुजराल के इंस्टाग्राम चैनल पर अभी भी उनके इस शो के वीडियो मौजूद हैं। वहां, से कॉमेडियन ने इन वीडियो को नहीं हटाया है। अब फैंस उनके इस फैसले को समझ नहीं पा रहे हैं। यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट करना और इंस्टाग्राम पर नहीं, अब हर्ष गुजराल का ये फैसला लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

क्या अश्लील विडियो प्रसारित करने के लिए यू-ट्यूब पर भी एक्शन होना चाहिए?

View Results

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 19, 2025 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें