Taylor Swift Net Worth: कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बेहद कम समय में अपनी मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल कर लेते हैं, जो कुछ लोग सालों-साल मेहनत के बाद भी नहीं हासिल कर पाते।
आज हम आपको दुनियाभर में मशहूर एक ऐसी ही पॉपस्टार के बारे में बताने जा रहा है, जिन्होंने बेहद कम समय में बेहिसाब लोकप्रियता हासिल कर ली है। इतना ही नहीं बल्कि उनकी गिनती आज के समय में दुनिया के टॉप आर्टिस्ट में होती है।
यह भी पढ़ें- The Buckingham Muders को देखकर इमोशनल हुईं करिश्मा कपूर, करीना के लिए पोस्ट कर लिखीं ये बात
दुनियाभर में मशहूर है Taylor Swift
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दुनियाभर में मशहूर हो चुकी टेलर स्विफ्ट की, जिनका क्रेज फैंस में अलग ही देखा जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि वो कमाई में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फैंस में टेलर स्विफ्ट क्रेज अलग ही देखने को मिलता है और उनके गाने भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं। दर्शको की पहली पसंद बन चुकी टेलर एक ही रात में करोड़ो की कमाई कर लेती है।
एक रात के लिए 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा लेती है टेलर
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलर स्विफ्ट एक रात के लिए 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 106 करोड़ रुपये कमा लेती है। वहीं, अगर भारतीय रुपयों के अनुसार बात करें तो 34 साल की टेलर के एक शो के टिकट के लिए आपको एक बार में औसतन करीब 21 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि टेलर की इवेंट की इतनी महंगी टिकट के बाद भी फैंस में उनका जबरदस्त क्रेज है। हर कोई सिंगर को देखने के लिए बेताब रहता है।
लग्जरी कारों की मालकिन है टेलर
रिपोर्ट्स की मानें तो, टेलर स्विफ्ट की कुल संपत्ति लगभग $740 मिलियन अमरीकी डालर है। उनकी कमाई मुख्य रूप से उनके संगीत करियर से आती है। वहीं, उनके पास लग्जरी गाडियां भी हैं, जिसमें Pink Chevy Silverado, Mercedes-Benz Viano, Black Toyota Sequoia, Audi R8, Porsche 911 Turbo और Nissan Qashqai जैसी गाड़ियां शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास Primrose Hill townhouse, $8.3 million, Tribeca Penthouse, $18 million, New York expansion, $9.75 million, Watch Hill seaside estate $17 million और Beverly Hills estate, $25 million का है।