Aman Jaiswal Last Video Viral After Death: छोटे पर्दे के बड़े एक्टर अमन जायसवाल की सिर्फ 23 साल की उम्र में मौत हो गई है। इस दुखद खबर से पूरी इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। एक्टर का निधन रोड एक्सीडेंट में हुआ जिस बात पर अभी किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन ये सच है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहे। वहीं सोशल मीडिया पर अमन का आखिरी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने सपनों के बारे में बात कर रहे हैं जो अधूरे ही रह गए और वो छोटी उम्र में अपने चाहने वालों को बड़ा गम दे गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आखिरी वीडियो
अमन ने टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वो सिर्फ 23 साल के थे और दुनिया को अलविदा कह गए। अमन के इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है जो उन्होंने 31 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है और समुद्र किनारे बैठे अमन कुछ उदास से नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हमले के बाद Saif Ali Khan से उर्वशी रौतेला ने क्यों मांगी माफी? क्या है पूरा मामला
लिखा खास कैप्शन
अमन जायसवाल ने अपने आखिरी वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही उसके साथ एक खास नोट भी लिखा जो अब लोगों को रुला रहा है। अमन ने लिखा था कि नए सपनों और अनंत संभावनाओं के साथ 2025 में कदम रख रहा हूं। अब उनका न तो सपना पूरा हुआ और न ही साल 2025 को अमन ने जिया। इससे पहले ही साल की शुरुआत में ही वो दुनिया को अलविदा कह गए। एक्टर के जाने का सभी को गम है।
बेटे की मौत की खबर सुन पिता की हालत खराब
एक जवान बेटे की मौत का गम झेल रहे अमन के पिता की हालत भी खराब है। जैसे ही उन्हें इस दुखद खबर का पता चला तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार अमन के पिता भी अस्पताल में भर्ती हैं। कल अमन की शोक सभा होगी और बिहार के बलिया में उभरते कलाकार का अंतिम संस्कार होगा।
यह भी पढ़ें: Aman Jaiswal की कैसे हुई मौत? हादसे का सच आया सामने, जानें कहां होगा अंतिम संस्कार