---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Allu Arjun ने दिया दादी को कंधा, अंतिम संस्कार के बाद मैसूर निकले Ram Charan

Allu Arjun, Ram Charan Grandmother Funeral: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और मेगास्टार राम चरण की दादी का अंतिम संस्कार हो गया है। दादी के अंतिम संस्कार के बाद राम चरण हैदराबाद से मैसूर के लिए रवाना हो गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 30, 2025 20:32
Allu Kanakaratnam Funeral
Allu Kanakaratnam का अंतिम संस्कार। image credit- instagram

Allu Arjun, Ram Charan Grandmother Funeral: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और मेगास्टार राम चरण की दादी का आज 30 अगस्त को निधन हो गया है। अल्लू कनकरत्नम के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई अल्लू कनकरत्नम को श्रद्धांजलि दे रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। इस बीच अब अल्लू कनकरत्नम की अंतिम विदाई का एक वीडियो सामने आया है।

अल्लू अर्जुन और उनका बेटा, चिरंजीवी और राम चरण

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन और उनका बेटा, मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण अपनी दादी की अर्थी को कंधा दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन अपने चाचा चिरंजीवी संग अंतिम संस्कार की रस्में कर रहे हैं। अल्लू के संग उनका बेटा भी है। दादी के निधन से पूरा परिवार बेहद दुखी है और इस दौरान सभी एक साथ खड़े नजर आए।

---विज्ञापन---

अल्लू और राम ने बांटा दुख

सामने आए वीडियो में अल्लू अर्जुन, उनके चाचा चिंरजीवी, अल्लू का बेटा और राम चरण साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारी भीड़ देखने को मिली। राम चरण अपनी शूटिंग रद्द करके दादी के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर राम चरण और अल्लू का एक और वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में अल्लू और राम दोनों एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

शूटिंग के लिए निकले राम चरण

इसके अलावा राम चरण का एक दूसरा वीडियो भी आया है, जिसमें वो अपनी दादी को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं। दादी के अंतिम संस्कार के बाद राम-चरण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद से मैसूर के लिए रवाना हो गए हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राम चरण एयरपोर्ट पर जा रहे हैं। इस दौरान राम का चेहरा मेहद मायूस नजर आया।

यह भी पढ़ें- परदादी के निधन पर Allu Arjun के बेटे का बुरा हाल, फूट-फूटकर रोया ‘पुष्पा’ का लाल

First published on: Aug 30, 2025 08:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.