---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अश्लील फोटो भेजो…’, अक्षय कुमार की बेटी से बदतमीजी; खिलाड़ी ने महाराष्ट्र के CM से लगाई गुहार

Akshay Kumar Daughter: अक्षय कुमार ने अपनी बेटी को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. एक्टर की बेटी को ऑनलाइन गेम खेलते हुए किसी ने गंदी फोटो भेजने के लिए मैसेज भेजा था. अब एक्टर इस किस्से के बाद महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर से स्पेशल रिक्वेस्ट करते हुए नजर आए हैं. पूरा मामला क्या है? चलिए जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Oct 3, 2025 16:04
Akshay Kumar, Akshay Kumar Daughter Nitara
अक्षय कुमार की बेटी से की गई शर्मनाक डिमांड. (Photo Credit- Social Media)

Akshay Kumar Daughter: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बेटी के साथ एक चौंका देने वाली घटना हुई है. किसी ने अक्षय कुमार की बेटी नितारा से बदतमीजी कर डाली है. अब इस हरकत के बाद एक्टर महाराष्ट्र के CM से मदद मांगते हुए नजर आ रहे हैं. साइबर अवेयरनेस मंथ में एक्टर ने कुछ महीने पहले अपनी 13 साल की बेटी के साथ हुआ एक किस्सा सुनाया है. ऑनलाइन गेम खेलते हुए उनकी बेटी नितारा से एक अनजान शख्स ने गंदी डिमांड कर दी. नितारा के साथ ये सब कब और कैसे हुआ? इसके बाद नितारा ने कैसे रिएक्ट किया? अब अक्षय ने वो सब डिटेल में बताया है.

यह भी पढ़ें: Kajol पर ‘सिंदूर खेला’ में एक शख्स ने मारा झपट्टा, डर के कारण फटी रह गईं ‘लेडी सिंघम’ की आंखें

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार की बेटी को ऑनलाइन आया गंदा मैसेज

अक्षय कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी ऑनलाइन बैठकर वीडियो गेम खेल रही थीं. ये एक ऐसा गेम था, जिसमें कोई भी अनजान शख्स जुड़ सकता है. इस दौरान उनकी बेटी का पाला एक अनजान शख्स से पड़ा. इस गेम में लोग मैसेज पर बात भी कर सकते हैं, तो उनकी बेटी के पास भी मैसेज आया. उस शख्स ने पहले बहुत अच्छी तरह से बात की और बाद में पूछा कि तुम कहां से हो? जवाब में नितारा ने मुंबई लिखा और उसके बाद गेम की तारीफ करते-करते उस शख्स ने दिखाया कि वो बेहद ही इज्जतदार है.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: Bigg Boss 19 का सिस्टम हिलाने आएंगे Elvish Yadav, सलमान खान के सामने क्या बोलेंगे राव साहब?

---विज्ञापन---

अश्लील फोटो मांगने पर बेटी का रिएक्शन

तभी एक मैसेज आया आप मेल हैं या फीमेल? नितारा ने जवाब में फीमेल लिखा. इसके बाद उस अनजान शख्स ने अक्षय कुमार की बेटी को मैसेज किया कि क्या आप मुझे अपनी प्राइवेट तस्वीर भेज सकती हैं? ये देखते ही नितारा ने सब कुछ स्विच ऑफ कर दिया और वो फौरन अपनी मां यानी ट्विंकल खन्ना के पास पहुंचीं और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया. अक्षय का कहना है कि यहीं से चीजों की शुरुआत होती है. ये एक तरह का साइबर क्राइम है. ऐसे में एक्टर ने महाराष्ट के चीफ मिनिस्टर से खास रिक्वेस्ट की है कि सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चों के लिए हर हफ्ते एक साइबर पीरियड होना चाहिए, जहां बच्चों को इन सबके बारे में समझाया जाए.

अक्षय ने CM से की खास रिक्वेस्ट

अक्षय कुमार ने कहा, ‘सभी जानते हैं कि ये क्राइम सड़क पर होने वाले क्राइम से भी बड़ा होता जा रहा है. इसे रोकना बेहद जरूरी हो गया है.’ अक्षय ने साइबर क्राइम पर चिंता जताते हुए कहा है कि यहां से लोग गलत तरह से पैसे कमाते हैं. बच्चों को ब्लैकमेल किया जाता और आत्महत्या जैसे कई मामले भी सामने आते हैं. डिजिटल वर्ल्ड के खतरे से बच्चों को बचाने के लिए अब एक्टर ने एक छोटा सा सुझाव दिया है.

First published on: Oct 03, 2025 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.