---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ajmer 92 Trailer: ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर जारी, 250 मासूम लड़कियों से हैवानियत की है कहानी

Ajmer 92 Trailer: फिल्म ‘अजमेर 92’ को लेकर पहले काफी विवाद हो चुका है। अब फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो दर्द से भरा है। फिल्म ‘अजमेर 92’ में साल 1987 से 1992 में हुए 250 लड़कियों की बलात्कार और उनमें से कई नाबालिग लड़कियों की आत्महत्या को दिखाया गया है। वहीं, […]

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jul 18, 2023 12:01
Ajmer 92 Trailer
Ajmer 92 Trailer

Ajmer 92 Trailer: फिल्म ‘अजमेर 92’ को लेकर पहले काफी विवाद हो चुका है। अब फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो दर्द से भरा है। फिल्म ‘अजमेर 92’ में साल 1987 से 1992 में हुए 250 लड़कियों की बलात्कार और उनमें से कई नाबालिग लड़कियों की आत्महत्या को दिखाया गया है।

वहीं, अब फिल्म के जरिए अब इसे पर्दे पर लाया जा रहा है। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और अब इसका 2 मिनट 45 सेकेंड का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – उदयपुर से उड़ान भरते ही एयर इंडिया के विमान में फटा मोबाइल; वापस कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Ajmer 92 का ट्रेलर जारी

बता दें कि फिल्म ‘अजमेर 92’ एक सच्ची घटना पर आधारित है। साल 1992 में अजमेर में एक बड़े कांड का खुलासा हुआ था, जब सामने आया कि अजमेर की लड़कियों की न्यूड फोटो खींचकर लोगों ने उन्हें ब्लैकमेल किया और उन्हें वायरल करने का डर दिखाकर उनके साथ रेप किया। ये घिनौना खेल 1987 से 1992 तक चला और जब एक पत्रकार ने 92 में इसका खुलासा किया तो लोग डर के मारे सहम गए थे।

---विज्ञापन---

250 मासूम लड़कियां से हैवानियत की है कहानी

इतना ही नहीं कहा जाता है कि अजमेर की 250 लड़कियां इस गंदे खेल का शिकार बनी थीं। कुछ ने चुपचाप इसे सहा और कुछ ने सुसाइड कर लिया। हालांकि बाद में कुछ एक लड़कियों ने हिम्मत दिखाई और वो कोर्ट पहुंचीं और दोषियों को सजा भी हुई।

और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर: पुंछ इलाके में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, चार आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

वहीं, अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो अजमेर 92 के ट्रेलर में उन लड़कियों के दर्द को बखूबी बयां किया गया है। कहानी को जिस सिरे में पिरोया गया है वो वाकई काबिले तारीफ है। वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह हैं। साथ ही बता दें कि अजमेर 92 इसी हफ्ते 21 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं, ट्रेलर देखने के बाद फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है और अब लोगों को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Jul 18, 2023 11:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.