---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या अजय देवगन हैं बॉलीवुड के पहले स्टार जिनके पास हैं प्राइवेट जेट? एक्टर ने किया रिवील

अजय देवगन ने सालों से चल रही उस अफवाह पर विराम लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने बॉलीवुड में सबसे पहले प्राइवेट जेट खरीदा था।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 1, 2025 19:15

बॉलीवुड में काफी समय से यह बात फैली हुई थी कि अजय देवगन पहले ऐसे एक्टर थे जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट था। अब जब अजय ‘रेड 2’ फिल्म के साथ फिर से बड़े पर्दे पर लौटे हैं, तो उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और सच बताया।

अजय देवगन ने क्या कहा इन अफवाहों पर?

अजय हाल ही में यूट्यूब के शो BookMyShow Unscripted में शामिल हुए। बातचीत के दौरान उनसे उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चर्चित बातों पर सवाल किया गया, जैसे कि क्या वह बॉलीवुड के पहले स्टार थे जिन्होंने प्राइवेट जेट खरीदा था।

---विज्ञापन---

इस पर अजय हंसते हुए बोले, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। मैं प्राइवेट जेट खरीदना चाहता था और एक डील भी तय हो गई थी, लेकिन वो फाइनल नहीं हो पाई। इसलिए ये बात बिल्कुल सच नहीं है।”

जब अजय से पूछा गया कि क्या फिल्म ‘कबीर सिंह’ पहले उन्हें ऑफर की गई थी और बाद में शाहिद कपूर को मिली, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया- “नहीं”। बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि लोग मानते हैं कि उन्हें इंटरव्यू देना पसंद नहीं है, तो अजय ने कहा, “ये अफवाह नहीं है, ये सच है। मैं थोड़ा शांत स्वभाव का हूं और मुझे लगता है कि मेरा काम ही मेरी बात कहेगा। ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं होती। जब मैंने करियर शुरू किया था तब लोगों ने कहा था कि ये फील्ड मेरे लिए सही नहीं है क्योंकि इसमें बातें करनी पड़ती हैं। लेकिन मैंने अपने तरीके से काम करना बेहतर समझा और अब लगता है कि जो किया, वो सही किया।”

---विज्ञापन---

‘रेड 2’ फिल्म के बारे में

‘रेड 2’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है। यह 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन फिर से इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का रोल निभा रहे हैं। इस बार वह एक और बड़े घोटाले की जांच करते दिखेंगे।

फिल्म में रितेश देशमुख मुख्य विलेन के रोल में हैं और अजय की पत्नी का किरदार अब वाणी कपूर निभा रही हैं, जो पहले इलियाना डिक्रूज निभा चुकी थीं। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

हिंदुस्तान टाइम्स के रिव्यू में कहा गया है कि अजय इस फिल्म में अपने जाने-पहचाने किरदार को दोबारा निभाते हैं, जो उनकी पिछली फिल्म ‘शैतान’ से मिलता-जुलता लगता है। फिर भी उनका प्रदर्शन फिल्म को अच्छा बनाता है।

रिव्यू में यह भी कहा गया है कि फिल्म की सबसे बड़ी ताकत अजय और रितेश की टक्कर है, और रितेश का नेगेटिव रोल दमदार है। हालांकि फिल्म का क्लाइमैक्स थोड़ा जल्दी निपटता है और दूसरा हिस्सा थोड़ा खिंचता हुआ लगता है।

ये भी पढ़ें- क्या आर्मी अफसर बनेंगे सलमान खान? गलवान घाटी विवाद पर होगी अगली फिल्म

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 01, 2025 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें