Aishwarya Rai: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी किसी इवेंट में नजर आती हैं, तो पूरी लाइमलाइट चुरा लेती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन के संस्कार और उनके आदर्श हमेशा उन्हें ऊपर उठाते हैं और यही वजह है कि ऐश्वर्या राय हमेशा लोगों के दिलों पर राज करती हैं. इस बीच अब फिर से ऐश्वर्या राय ने कुछ ऐसा कर दिया है कि बच्चन बहू चर्चा में आ गई हैं. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने छूए पीएम मोदी के पैर
दरअसल, आज यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी थीं. इस मौके पर ऐश्वर्या ने बेहद शानदार स्पीच दी. इतना ही नहीं बल्कि अपनी स्पीच खत्म करने के बाद ऐश्वर्या ने पीएम मोदी के पैर छूए और आशीर्वाद लिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई वीडियो को देखने के बाद ऐश्वर्या राय की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स करके बच्चन बहू की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हमारी मिस वर्ल्ड के यही संस्कार हैं. दूसरे यूजर ने कहा कि इसलिए मैं उनसे प्यार करता हूं और अब और ज्यादा करूंगा.
यूजर्स ने की तारीफ
इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि यही हमारे संस्कार हैं. एक अन्य ने लिखा कि ऐश्वर्या राय हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं. इस तरह कमेंट्स में लोग ऐश्वर्या राय की तारीफ कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं. गौरतलब है कि इसके पहले ऐश्वर्या राय को पेरिस फैशन वीक में देखा गया था, जहां से उनका लुक वायरल हुआ था. पेरिस फैशन वीक में भी ऐश्वर्या राय ने खूब लाइमलाइट चुराई थी.
यह भी पढ़ें- Shriya Saran के नाम पर फर्जीवाड़ा, एक्ट्रेस ने फैंस को किया अलर्ट










