---विज्ञापन---

Aishwarya Rai ने क्यों ठुकराईं दो हॉलीवुड फिल्में? इंटीमेट सीन या वजह कुछ और?

Aishwarya Rai Reject Movie Due To Intimate Scene: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों के बीच एक खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने हॉलीवुड की दो फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया है। इसके पीछे की वजह इंटीमेट सीन बताए जा रहे हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 10, 2024 15:29
Share :
Aishwarya Rai

Aishwarya Rai Reject Movie Due To Intimate Scene: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की खबरें (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Divorce Rumors) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि कपल की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है। न तो अभिषेक ने और न ही ऐश ने अलग होने की बात पर कभी भी कुछ कहा है। लेकिन फिर भी गॉसिप के गलियारों में कपल का तलाक चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच खबरें ये भी आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने हॉलीवुड की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। अब इसके पीछे की वजह भी जान लेते हैं।

क्यों नहीं किया ऐश ने फिल्म में काम (Aishwarya Rai Intimate scene)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय को हॉलीवुड फिल्म में काम करने का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने मना कर दिया। दरअसल उन्हें ब्रैड पिट (Brad Pitt) के साथ मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ (Mr. & Mrs. Smith) और विल स्मिथ (Will Smith) के साथ हैनॉक (Hancock) को किसिंग सीन (Intimate scene Kissing Scene) और इंटीमेट सीन करना था। लेकिन एक्ट्रेस को उस सीन को करने में अंकफर्टेबल फील हो रहा था। ऐसे में उन्होंने सीन को करने से मना कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मैक्सिको की Gia पर कैसे आया Zomato के CEO का दिल? Kapil के शो में हुआ रिवील

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरें कैसे आई चर्चा में

हालांकि काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें गॉसिप के गलियारों में फैली हुई हैं। लेकिन एक नवंबर को एक्ट्रेस के बर्थडे के दिन न तो उनके पति ने और न ही सास ससुर ने उन्हें बर्थडे विश किया। ऐसे में एक बार फिर से दोनों के तलाक की खबरें फिर से तेज हो गई हैं। टाइम्स नाउ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कपल रावण के बाद मणिरत्नम की एक फिल्म में फिर साथ नजर आ सकते हैं।

ऐश और अभिषेक के बीच ये है मजबूत कड़ी

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें अक्सर आती रहती हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी इस बात पर हामी नहीं भरी है। उन दोनों के बीच में बेटी आराध्या बच्चन एक मजबूत कड़ी है जिस वजह से उनका रिश्ता टिका हुआ है। आराध्या बच्चन को अक्सर उनकी मां के साथ ही देखा जाता है। कोई भी इवेंट हो या फंक्शन मां बेटी साथ में ही नजर आते हैं। कुछ समय पहले आराध्या बच्चन के स्कूल में इवेंट हुआ था, जिसमें ऐश और अभिषेक सहित अमिताभ बच्चन भी साथ नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: Sshura Khan ने यूं लुटाया Arhaan Khan के लिए प्यार! मलाइका के बेटे की बर्थडे पोस्ट वायरल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 10, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें