Ahaan Panday Celebrates Aneet Padda Birthday: ‘सैयारा’ से ब्लॉकबस्टर शुरुआत करने वाले अहान पांडे ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का 23वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. अहान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि ‘सैयारा’ में उनके साथ लीड रोल निभाने वालीं अनीत पड्डा ही हैं. डेब्यू फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद दोनों को कई बार साथ में आउटिंग करते हुए भी स्पॉट किया जा चुका है. इसके बाद से दोनों की डेटिंग रूमर्स तेज हो गई. हालांकि अभी तक अहान और अनीत ने अपने रिलेशनशिप पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. आज यानी 14 अक्टूबर को अनीत पड्डा अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज और वीडियोज में अहान और अनीत एक कॉन्सर्ट में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
अनीत और अहान का सेलिब्रेशन
अनीत ने अपने बर्थडे के जश्न की शुरुआत रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान पांडे के साथ की. अहान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर की जिसमें उनके साथ अनीत पड्डा भी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी दोनों की वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं. एक क्लिप में अनीत और अहान अपने मैचिंग रिस्टबैंड भी दिखाते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ahaan Panday-Aneet Padda क्या एक-दूसरे को कर रहे डेट, इंटरनेट पर क्यों हो रही ये चर्चा?
फोटोज में दिखी गजब केमिस्ट्री
कॉन्सर्ट से अनीत और अहान की सेल्फी को खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें दोनों अपनी आंखें बंद करके कॉन्सर्ट एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. अनीत और अहान सैयारा से ही सुपरहिट हो गए. अपनी पहली मूवी से ही दोनों की गिनती स्टार्स में होने लगी है. मूवी में जितनी स्ट्रॉन्ग केमिस्ट्री देखने को मिली थी, रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे की केयर करते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Saiyaara हिट होते ही क्यों ट्रोल हुई Aneet Padda? एक्ट्रेस का बदला बिहेव देख यूजर्स ने लगाई क्लास

अनीत की रैंप वॉक का वीडियो भी वायरल
हाल ही में अनीत पड्डा ने लैक्मे फैशन वीक में अपनी पहली रैंप वॉक से ऑडियंस का दिल जीत लिया. गोल्डन कलर के आउटफिट में अनीत बला की खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. जिसके बाद इंटरनेट पर उनकी खूब सराहना भी हुई. सोशल मीडिया पर उनकी रैंप वॉक का वीडियो वायरल हो गया.










