---विज्ञापन---

Aditya-L1 और Chandrayaan-3 के रोमांच का करना है एहसास? देखें बॉलीवुड की ये 5 फिल्में

Bollywood Films Based on Space: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के बाद इतिहास रचते हुए शनिवार, 2 सितंबर को 11 बजकर 50 मिनट पर अपना दूसरा बड़ा सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya-L1) को लॉन्च कर दिया। ऐसे में लोगों के अंदर अंतरिक्ष को लेकर काफी रोमांच पैदा हो गया है। वो उनके बारे में […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 2, 2023 14:17
Share :
Bollywood Films Based on Space
Bollywood Films Based on Space

Bollywood Films Based on Space: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के बाद इतिहास रचते हुए शनिवार, 2 सितंबर को 11 बजकर 50 मिनट पर अपना दूसरा बड़ा सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya-L1) को लॉन्च कर दिया। ऐसे में लोगों के अंदर अंतरिक्ष को लेकर काफी रोमांच पैदा हो गया है। वो उनके बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अंतरिक्ष के रोमांच का एहसास करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बातने जा रहे हैं, जो आपको जरूर देखनी चाहिए। इन फिल्मों से आपका ज्ञान बढ़ने के साथ-साथ रोमांच भी बढ़ेगा।

इसके बाद आप अपने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) और सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya-L1) के बारे में ज्यादा अच्छे से जान पाएंगे। आज हम आपको जिन फिल्मों के बारे में बातने जा रहे हैं उनमें आर माधवन (R Madhavan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म का नाम शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।

---विज्ञापन---
Rocketry: The Nambi Effect (Credit - Google)

Rocketry: The Nambi Effect (Credit – Google)

यह भी पढ़ें: Kushi Box Office Collection Day 1: ‘ड्रीम गर्ल 2’ को पछाड़ आगे निकली ‘कुशी’, एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छाई साउथ फिल्म

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)

आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Numby Effect) साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो ISRO साइंटिस्ट नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में नंबी का किरदार माधवन ने निभाया था। इस फिल्म (Bollywood Films Based on Space) को अब आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---
Mission Over Mars (Credit - Google)

Mission Over Mars (Credit – Google)

मिशन ओवर मार्स (Mission Over Mars)

साल 2019 में रिलीज हुई मिशन ओवर मार्स (Mission Over Mars) एक वेब सीरीज है, जो कई महिला साइंटिस्ट की कहानी को दिखाती है। इस सीरीज में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और मोना सिंह (Mona Singh) जैसी शानदार कलाकार नजर आ रही हैं। इस सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं।

Rocket Boys (Credit - Google)

Rocket Boys (Credit – Google)

रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)

साल 2022 में रिलीज हुई वेब सीरीज रॉकेट बॉयज (Rocket Boys) को काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज की कहानी साइंटिस्ट डॉ. होमी भाभा (Dr. Homi Bhabha) और डॉ. विक्रम साराभाई (Dr. Vikram Sarabhai) पर आधारित है। इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Mission Mangal (Credit - Google)

Mission Mangal (Credit – Google)

मिशन मंगल (Mission Mangal)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी स्पेश मिशन पर बेस्ड एक फिल्म आ चुके हैं, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा जैसी की महिला कलाकार नजर आई थीं। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। ये फिल्म आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Antariksham 9000KMPH (Credit - Googel

Antariksham 9000KMPH (Credit – Googel

अंतरिक्षम 9000 kmph (Antariksham 9000KMPH)

वरुण तेज (Varun Tej) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) की फिल्म ‘अंतरिक्षम 9000 kmph’ साल 2018 में रिलीज हुई थीं। फिल्म में वरुण ने एक रिटायर्ड साइंटिस्ट का किरदार निभाया था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Sep 02, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें