---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कितनी है Aaradhya Bachchan की स्कूल फीस? हजारों नहीं लाखों में पढ़ती हैं बिग बी की पोती

Aaradhya Bachchan School Fee: बॉलीवुड के कई सेलेब्स के बच्चे मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं, जिसकी फीस हजारों नहीं बल्कि लाखों में है. आइए जानते हैं इस स्कूल की फीस के बारे में...

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 22, 2025 16:57
Aaradhya Bachchan
Aaradhya Bachchan. image credit- social media

Aaradhya Bachchan School Fee: बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनके बच्चे देश के सबसे बड़े और महंगे स्कूलों में पढ़ाई करते हैं. हिंदी सिनेमा के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन भी इसी स्कूल में पढ़ती है, जिसका नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल है. हाल ही में आराध्या के स्कूल का एनुअल डे फंक्शन था, जिसमें खुद अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शामिल हुए, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आराध्या के स्कूल की फीस क्या है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं…

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस क्या?

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, जिसमें आराध्या बच्चन पढ़ती है, उसकी फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कूल की सालाना फीस हजारों नहीं बल्कि लाखों में है. जी हां. अगर एलकेजी से लेकर 7वीं क्लास तक की बात करें तो इन क्लास की फीस करीब 1 लाख 70 हजार रुपये है.

---विज्ञापन---

कई सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं

इसके अलावा 8वीं से लेकर 10वीं क्लास तक की सालाना फीस 4.48 लाख रुपये है. साथ ही 11वीं से 12वीं क्लास तक की सालाना फीस लगभग 9.65 लाख रुपये है. गौरतलब है कि इस स्कूल में ना सिर्फ आराध्या बच्चन बल्कि शाहरुख के बेटे अबराम और करीना कूपर और शाहिद कपूर के बच्चे भी पढ़ते हैं.

ऐश्वर्या की मां भी हुईं शामिल

बीते गुरुवार को आराध्या के स्कूल एनुअल डे फंक्शन ऐश्वर्या की मां, वृंदा राय भी शामिल हुई थीं, जिन्हे खुंद ऐश्वर्या पिक करने गई थीं. इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा फराह खान भी अपनी बेटी दीवा का परफार्मेंस देखने और सपोर्ट करने पहुंची थीं.

---विज्ञापन---

IBDP से है मान्यता प्राप्त

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की बात करें तो ये स्कूल IBDP से मान्यता प्राप्त भारत का एक मात्र स्कूल है. इसमें पढ़ाई के अलावा क्रिएटिविटी, क्रिटिकल थिंकिंग, कम्यूनिकेशन और कोलैबोरेशन स्किल्स पर भी खूब जोर दिया जाता है. इसके अलवा स्कूल होलीस्टिक डेवलपमेंट यानी बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास पर भी फोकस करता है. इस स्कूल में ना सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि कई बिजनेसमैन के बच्चे भी पढ़ते हैं.

यह भी पढ़ें- कोई नहीं जानता कपूर खानदान के इस शख्स का नाम, ‘कारवां’ और ‘यादों की बारात’ का वो एक्टर, जो हुआ गुमनाम

First published on: Dec 22, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.