---विज्ञापन---

इस दिन दुल्हनिया बनेंगी Aamir Khan की लाडली Ira, विदाई पर खूब रोएंगे अभिनेता

Aamir Khan Daughter Wedding Date: आमिर खान की बेटी की शादी की तारीख पर लोग कयास लगा रहे थे, लेकिन आमिर ने शादी तारीख बताकर लोगों की बातों पर पूर्णविराम लगा दिया है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 11, 2023 12:12
Share :
Aamir Khan Daughter Wedding Date
image credit: social media

Aamir Khan Daughter Wedding Date: आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म सितारे जमीं पर को लेकर सुर्खियों में बन हुए हैं। हाल ही में अभिनेता ने इस फिल्म की घोषणा की है। आमिर खान को लेकर नया अपडेट यह है कि अभिनेता ने अपनी लाडली आइरा की शादी की तारीख का खुलासा कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने आइरा की विदाई को लेकर भी बात रखी है। हालांकि वह इस बारे में बात करते हुए भावुक हो गए हैं। आमिर अपने दामाद को प्यार से क्या कहकर बुलाते हैं, उन्होंने इस बारे में भी बात की है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: AI ने करवाई Baahubali-Devasena की शादी, देखें Prabhas-Anushka संग बेटी की क्यूट तस्वीरें

 

---विज्ञापन---

दामाद को क्या कहते हैं आमिर

आमिर खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि आइरा खान 3 जनवरी 2024 को शादी कर रही हैं। उन्होंने अपने लिए जो लड़का ढूंढा है, वो बहुत ही नेक दिल इंसान हैं। उन्होंने बताया कि वैसे तो उनके होने वाले दामाद का नाम नुपुर शिखरे हैं, जो ट्रेनर हैं। मगर वह प्यार से उन्हें पोपॉय कहते हैं, क्योंकि उनके मसल्स ऐसे ही हैं। आमिर ने आगे कहा, आयरा जब डिप्रेशन से गुजर रही थीं तो वह उनके साथ था। वह हमेशा उनके साथ खड़ा रहा और उनको इमोशनली सपोर्ट भी किया। मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है, जिसके साथ वो बहुत खुश है।’

रोएंगे आमिर खान

आमिर ने आगे कहा, ‘दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से जुड़े हैं। दोनों एक-दूसरे का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं। भले ही ये फिल्मी डायलॉग है, लेकिन मैं बोल रहा हूं वो मेरे बेटे की तरह है। वो बहुत अच्छा लड़का है और उनकी मां हमारे परिवार की सदस्य हैं। मैं बहुत भावुक हूं और उस दिन बहुत रोने वाला हूं। मैं बहुत इमोशनल हूं, न हंसी रोक पाता हूं न आंसू। इसको लेकर परिवार में अभी से बात होने लगी है कि आमिर को उस दिन संभालना पड़ेगा। जैसे-जैसे दिन करीब आएंगे मैं इसे और करीब से महसूस करूंगा और करूं भी क्यों न एक ही बार ये मौका आता है और ये खास होता है।’

पिछले साल की थी सगाई

बता दें कि आमिर खान की बेटी ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली थी। दोनों की सगाई की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इस दौरान आमिर ने भी धमाल मचाया था। सेरेमनी में दोनों ने जमकर धमाल मचाया था। अब दोनों शादी करके हमेशा के लिए एक होने वाले हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 11, 2023 12:12 PM
संबंधित खबरें