Siddhant Chaturvedi At Shweta Bachchan Birthday: बीते दिन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) का बर्थडे था। इस खास मौके पर उनके घर पर एक आलीशान पार्टी रखी गई। बी-टाउन की बड़ी-बड़ी हस्तियां इस दौरान श्वेता का 50वां बर्थडे मनाने पहुंची थीं। इस लिस्ट में बच्चन फैमिली के अलावा खान भी शामिल हैं। सुहाना खान (Suhana Khan), गौरी खान (Gauri Khan) और शाहरुख (Shah Rukh Khan) भी इस पार्टी का हिस्सा बने थे।
श्वेता बच्चन की पार्टी में बेटी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड की एंट्री
वहीं, लोगों की नजरें इस दौरान श्वेता बच्चन के एक स्पेशल गेस्ट पर ठहर गई। इस पार्टी का हिस्सा श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी बने थे। बीती रात बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को भी श्वेता के घर जाते हुए देखा गया। उन्हें पैपराजी ने कार में स्पॉट किया था। इस दौरान एक्टर को व्हाइट टी- शर्ट और कैप में देखा गया। वो कैजुअल लुक में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। अब उनका श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में दिखना रिलेशनशिप रूमर्स को हवा दे रहा है। कहा जा रहा है कि मां के बर्थडे के बहाने नव्या को रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिल गया। वहीं, सिद्धांत भी नव्या की फॅमिली के साथ बॉन्डिंग कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अक्सर मिलते हैं इनके डेटिंग हिंट्स
नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी के डेटिंग करने के चर्चे आए दिन होते ही रहते हैं। अक्सर इन दोनों के सोशल मीडिया पर फैंस को कुछ ऐसा दिख जाता है जिसके बाद वो ये मान लेते हैं कि नव्या और सिद्धांत डेट कर रहे हैं। हालांकि, इतने साल से ये रूमर्स उड़ रही हैं फिर भी इस रूमर्ड कपल ने अपने रिश्ते को पब्लिक्ली कबूल नहीं किया है। दोनों अपना रिश्ता सबसे छिपाकर ही रखना चाहते हैं। मगर फैंस की नजरों से ये दोनों बच नहीं पाते।
यह भी पढ़ें: ‘ज्यादा फ्रैंक हो रहा है’, Radhika Merchant के साथ Orry की तस्वीरें देख लोगों ने किया ट्रोल
कब करेंगे रिलेशनशिप ऑफिशियल?
ऐसे में अब एक बार फिर श्वेता के घर पर नव्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड को देख इन दोनों के प्यार के चर्चे तेज हो गए हैं। अब लोग भी सवाल कर रहे हैं कि कब ये दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे। फैंस उस दिन के इंतजार में बैठे हैं जब सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाएंगे लेकिन ये दोनों हैं कि फैंस को इंतजार करवाए ही जा रहे हैं। लगता है अब तो सीधा शादी की खबर ही सुनने को मिलेगी।