---विज्ञापन---

अंबानी परिवार की दोनों बहुओं से ज्यादा अमीर हैं सानिया मिर्जा, 210 करोड़ की हैं मालकिन

Sania mirza networth: आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत की स्टार प्लेयर की नेटवर्थ राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता से भी अधिक है। 11 हजार 230 करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी की दोनों बहुओं की नेटवर्थ को मिलाने के बाद उनकी कुल संपत्ति स्टार प्लेयर की संपत्ति से कम है। जानिए कौन है भारत की हाईएस्ट पेड एथलीट।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 16, 2024 23:12
Share :
sania mirza
sania mirza

Sania mirza networth: पिछले कुछ दिनों अंबानी परिवार की दोनों बहुएं यानी राधिका मर्चेंट और श्लोका खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। लोग इन्हें लेकर कई चीजे गूगल पर सर्च कर रहे हैं। एक चीज जो सबसे अधिक सर्च की जा रही है वो है दोनों की नेटवर्थ। आपको जानकर हैरानी होगी कि 11 हजार 230 करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी की छोटी बहू की नेटवर्थ महज 10 करोड़ है। वहीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की नेटवर्थ 120 करोड़ है। आपको बता दें श्लोका रोजी ब्लू डायमंड्स की डायरेक्टर रह चुकी हैं। मगर भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अंबानी परिवार की दोनों बहुओं से अमीर हैं।

210 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं सानिया मिर्जा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया मिर्जा की कुल नेट वर्थ 26 मिलियन डॉलर यानी 210 करोड़ रुपये है। सानिया कई तरह के ब्रैंड एंडोर्समेंट करती हैं। वो एक एंडोर्समेंट के लिए 60 से 75 लाख रुपए चार्ज करती हैं। सानिया भारत की हाईएस्ट पेड एथलीट के तौर पर भी जानी जाती हैं।

---विज्ञापन---

टेनिस अकादमी चलाती हैं सानिया

सानिया मिर्जा अपनी टेनिस अकादमी चलाती हैं। वहीं वो टेनिस खेलकर साल में कम से कम 3 करोड़ रुपए कमाती हैं। सानिया के पास हैदराबाद में एक हवेली जैसा घर है, जिसकी कीमत 13 करोड़ है। वहीं उनका एक घर दुबई में भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

लग्जरी कार की शौकीन हैं सानिया

सानिया लग्जरी कार की भी शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी कार्स है। सानिया मिर्जा के कार कलेक्‍शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

 

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 16, 2024 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें