---विज्ञापन---

मिस वर्ल्ड बनने का सपना है? जानें ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कैसे लें हिस्सा, क्या होगी एलिजिबिलिटी और बाकी डिटेल्स

Miss World Eligibility: भारत की धरती पर 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फिनाले आज होने वाला है। आप भी मिस वर्ल्ड बनने का ख्याब देख रही हैं और इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शामिल हो सकती हैं। साथ ही जानेंगे इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Mar 9, 2024 16:22
Share :
Miss World Eligibility.

Miss World Eligibility: 28 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की धरती पर मिस वर्ल्ड 2024 हो रहा है। 71वें मिस वर्ल्ड का फिनाले आज शनिवार को मुंबई में होगा जिसपर सभी की नजरें हैं। भारत की तरफ से सिनी शेट्टी ब्यूटी पेजेंट को रिप्रजेंट कर रही हैं। जाहिर है कि मिस वर्ल्ड बनने का सपना अधिकतर लड़कियों का होता है। हालांकि कई बार जानकारी के अभाव में लोग इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाते हैं।

अगर आपका सपना भी मिस वर्ल्ड बनने का है तो आपको बता दें कि सिर्फ सुंदरता की आपको इस मुकाम तक नहीं ले जाएगी। इस ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनने के लिए तीन राउंड होते हैं। तीनों राउंड को क्रॉस करने वाले कंटेस्टेंट्स ही मिस वर्ल्ड बनने की रेस में शामिल होते हैं। आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

Miss Universe Bahrain contest next month

मिस वर्ल्ड बनने की एलिजिबिलिटी

 

---विज्ञापन---

अगर आप मिस वर्ल्ड बनने के बारे में सोच रही हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली कंटेस्टेंट की उम्र 18-25 साल के बीच होनी चाहिए। एप्लिकेंट शादीशुदा नहीं होनी चाहिए और न ही इंगेजमेंट हुई हो। वहीं आपकी हाइट 5’3 इंच या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

Miss Universe 2024 to be held in Mexico on THIS date!

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहती हैं तो आपको अप्लाई करने से पहले अपने देश में राष्ट्रीय निदेशक के जरिए आवेदन करना होगा। वहीं नेशनल लेवल पर होने वाले कंपटीशन का विनर बनना होगा। इसमें आपको रैंप वॉक और इंटरव्यू के जरिए खुद को अट्रैक्टिव, इंटेलीजेंट और कॉन्फिडेंट दिखाना जरूरी होगा।

Miss World Winners List: Every Winner in History

तीन राउंड को करना होगा पार

मिस वर्ल्ड बनने के लिए आपको शुरुआती तीन राउंड को पार करना होगा। सबसे पहले बात करते हैं पहले राउंड की जिसके अंतर्गत कैंडिडेट्स को स्विम सूट या फिर एथलेटिक सूट पहनना होगा। शाम को कैंडिडेट्स इवनिंग गाउन पहनती हैं। इस राउंड के जरिए कैंडिडेट्स के फिजिकल लुक और फीचर्स को जज किया जाता है।

Miss World 2024 Final to Be Broadcast in the U.S. on The Africa Channel

फिर होता है इंटरव्यू राउंड

इवनिंग गाउन सेगमेंट के जरिए 6 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया जाता है। इसके बाद इंटरव्यू राउंड होता है। इस राउंड के जरिए कैंडिडेट्स के आंसर देखे जाते हैं और उन्हीं के आधार पर विनर का फैसला किया जाता है। सभी राउंड्स को क्लियर करने के बाद लास्ट में एक विनर का नाम अनाउंस किया जाता है, जो मिस वर्ल्ड बनती है।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज, बेबी बंप के साथ तस्वीरें वायरल, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Mar 09, 2024 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें