---विज्ञापन---

मनोरंजन

राजनीति के मैदान में TV के ‘भगवान राम’, कितनी संपत्ति के मालिक हैं Arun Govil?

Arun Govil Networth: टीवी के भगवान राम यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से टिकट दिया है। अब अरुण गोविल भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 25, 2024 17:07
Arun Govil
Arun Govil Net Worth

Arun Govil Networth: टीवी के भगवान राम यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से टिकट दिया है। अब अरुण गोविल भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। भगवान राम का रोल निभाने के बाद कुछ लोग तो उन्हें आज भी सच में भगवान मानते हैं।

चुनावी मैदान में अरुण गोविल

ऐसे में अब अरुण का राजनीति में उतरना लोगों के लिए और भी खास हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी के राम के पास कितनी दौलत है। जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं कि अरुण गोविल की नेटवर्थ क्या है? तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए आपको बताते अरुण गोविल की संपत्ति के बारे में…

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

अरुण गोविल के पास कितनी नेटवर्थ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण गोविल के पास करीब 38 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है। जी हां, टीवी के राम के पास ना खूब पैसा है बल्कि वो महंगी गाड़ियों के भी शौकिन है। एक्टर के पास Mercedes Benz C-Class जैसी लग्जरी कार भी है। इतना ही नहीं बल्कि हालिया सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीते कुछ सालों में अरुण की संपत्ति में इजाफा हुआ है। अरुण गोविल ने भले ही कितने ही किरदार निभाए हो, लेकिन लोगों के मन में आज भी उनकी छवि भगवान राम के नाम की ही बसी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

राम के किरदार से हुए फेमस

बता दें कि अरुण गोविल ने ना सिर्फ रामायण बल्कि इसके अलावा भी कई किरदार निभाए हैं। जैसे हाल ही में वो फिल्म ऑर्टिकल 370 में नजर आए थे। विक्रम और बेताल में भी उन्होंने काम किया है। हालांकि अरुण का राम को रोल सबसे ज्यादा फेमस है। बता दें कि इसी रोल की वजह से उन्हें कई बार फिल्ममेकर्स ने कास्ट करने से मना भी कर दिया। हालांकि अरुण एक बेहद शानदार एक्टर हैं और वो अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में उतरना बखूबी जानते हैं और उनका शांत स्वभाव उनपर खूब जचता भी है।

यह भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस संग तस्वीर खिंचाते समय कुछ ऐसा कर बैठे Nirvaan, याद आए Salman

First published on: Mar 25, 2024 05:07 PM

संबंधित खबरें