UTET Result 2022 Declared: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तरखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूटीईटी I और II का रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com और ubse.uk.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने रिजल्ट के साथ ही साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।
बता दें उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पहली व दूसरी 30 सिंतबर 2022 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा के लिए 29 शहरों में करीब 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें करीब 51686 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
UTET Result 2022: इस तरह करें चेक
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ukutet.com या ubse.uk.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- इसके बाद ‘UTET 2022 Final Result, Answer key check’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा। जिसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें।
गौरतलब है कि यूटीईटी 2022 रिजल्ट के साथ-साथ उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से परीक्षा में शामिल होने वालों की फाइनल आंसर-की जारी हो गई है। उम्मीदवार वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। हालांकि फाइनल आंसर-की पर आपत्ति नहीं दर्ज करा सकते।
बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी ने जानकारी दी है कि यूटीईटी प्रथम में 29,545 पंजीकृत थे जिनमें 25,092 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 4,903 पास हो गए। परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। यूटीईटी द्वितीय में 30,755 पंजीकृत थे जिनमें 26,294 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6,144 पास हुए. परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें