---विज्ञापन---

मुस्लिम बेटी ने हिंदू से शादी रचाई, फैमिली सह न पाई, ऑनर किलिंग से उठा पर्दा तो सहमी दो राज्यों की पुलिस

honour killing behind real truth Love Marriage in mumbai: मुंबई के गोवंडी में बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी बेटी ने यूपी के रहने वाले अपने हिंदू प्रेमी के साथ विवाह किया था, बेटी की यह हरकत परिवार को पसंद नहीं आई, जिसके बाद लड़की के बाप और बेटे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपनी बेटी और हिंदू दामाद की हत्या कर दी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 18, 2023 14:15
Share :

honour killing behind real truth Love Marriage in mumbai: परिवार की सहमति के बिना प्रेम विवाह से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। ऐसे ममालों में कई बार प्रेमी युगल को परिवार का समर्थन मिल जाता है तो कई बार परिवार की नाराजगी के साथ उनका विरोध झेलना पड़ता है। ऐसा ही एक ऑनर किलिंग का मामला मुंबई के गोवंडी से सामने आया, जहां एक बाप ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी और बेटी के प्रेमी व अपने हिंदू दमाद की हत्या कर दी। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी बेटी ने यूपी के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ विवाह किया था, बेटी की यह हरकत परिवार को पसंद नहीं आई, जिसके बाद लड़की केबाप और बेटे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपनी बेटी और दामाद की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया और साथ ही तीन अन्य नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।

पिता की मर्जी के बिना गुलनाज ने ‘करण’ से की थी शादी

आपको बता दें कि मुंबई की गोवंडी पुलिस को बीते 14 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। शव मिलने के बाद हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस की जांच के दौरान मृतक व्यक्ति की पहचान यूपी के रहने वाले करण रमेश चंद्र के रूप में हुई। मामले को लेकर डीसीपी हमेराज राजपूत के बताया कि करण रमेश चंद्र ने 1 साल पहले गुलनाज के पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर उससे शादी की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले पर और छानबीन की गई तो हमारी टीम को इस घटना से जुड़े कई एंगल सामने आए, जिसपर जांच तेज कर दी गई। जांच के दौरान पता चला कि इस हत्या के तार उसके ही ससुर गोरा रईसुद्दीन खान से जुड़े हैं।

---विज्ञापन---

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने पहले संदेह के आधार पर मृतक के ससुर गोरा रईसुद्दीन खान को हिरासत में लिया और पुछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी गोरा रईसुद्दीन खान ने कबूल किया कि उसने अपने बेटे सलमान गोरा खान और अन्य साथियों की मदद लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी गुलनाज ने करण के साथ प्रेम विवाह किया था, जिससे नाराज होकर उन्होंने दोनों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने नवी मुंबई से बरामद किया बेटी गुलनाज का शव

आरोपी की ओर से दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए, जिसके बाद आरोपी पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी बेटी गुलनाज का शव नवी मुंबई से बरामद किया। गोवंडी पुलिस ने अभी तक इस मामले में गोरा रईसुद्दीन खान, सलमान गोरा खान, सलमान के दोस्त मोहम्मद कैफ, नौशाद खान को गिरफ्तार, और इस वारदात में शामिल तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 18, 2023 02:15 PM
संबंधित खबरें