YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में YEIDA सस्ते फ्लैट और प्लॉट की कई योजनाएं चला रहा है। यीडा ने दो योजनाएं निकाली जिसमें अफोर्डेबल प्राइस में प्लॉट मिल रहे हैं। ये दोनों योजनाएं जेवर एयरपोर्ट के निकाली गई हैं। पहली स्कीम जिसमें 451 प्लॉट की है, दूसरी स्कीम में 20 प्लॉट निकाले गए हैं, जिसके लिए ई-ऑक्शन आयोजन किया जाएगा। 20 प्लॉट वाली स्कीम में आवेदन के लिए 18 दिसंबर 2024 लास्ट तारीख है।
यीडा की 20 प्लॉट वाली स्कीम
यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास कई प्लॉट निकाले हैं। यह कुल 20 प्लॉट 17, 18 और 22 डी में लाए गए हैं। जिसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। 18 दिसंबर 2024 के बाद से इस स्कीम में आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। सेक्टर 17 के लिए 6 प्लॉट, सेक्टर 18 के लिए 5 प्लॉट और सेक्टर 22 डी के लिए 9 प्लॉट में निकाले जाएंगे। इन प्लॉट का आवंटन ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तारीख 20 जनवरी 2025 तय की गई है।
ये भी पढ़ें: 10 दिनों में प्लॉट अपने नाम करने का खास मौका! आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन
ये प्लॉट जेवर एयरपोर्ट के पास विकास में तेजी लाने के लिए निकाले गए हैं। जिनका साइज 11,513.72 वर्गमीटर से लेकर 89,034 वर्ग मीटर तक का रखा गया है। वहीं, सेक्टर 17 में 11,513.72 वर्ग मीटर से 24,282 वर्ग मीटर तक के प्लॉट हैं। सेक्टर 18 में प्लॉट 16,188 वर्ग मीटर, सेक्टर 22 डी में 20,235 वर्गमीटर से 89,034 वर्ग मीटर के प्लॉट खरीद सकते हैं।
27 दिसंबर को लकी ड्रॉ का आयोजन
YEIDA की दूसरी स्कीम जिसमें 451 प्लॉट निकाले गए। इस स्कीम के तहत अब आवेदन नहीं किए जा रहे हैं। अब इन प्लॉट के लिए ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। 27 दिसंबर 2024 को आवेदकों को प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। लकी ड्रॉ में सभी आवेदकों के नाम की एक पर्ची निकाली जाएगी। जिसका नाम आता जाएगा उसको प्लॉट मिलते जाएंगे। यीडा ने यह सभी प्लॉट नोएडा सेक्टर-24 ए में निकाले हैं, जो 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 250 वर्ग मीटर और 260 वर्ग मीटर के हैं।
इन सभी योजनाओं को जेवर एयरपोर्ट के पास लाया गया है। क्योंकि अगले साल की शुरुआत में ही एयरपोर्ट का काम पूरा होने की संभावना है। ऐसे में यहां पर तेजी से विकास के लिए प्राधिकरण कई योजनाएं लेकर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा वासी याद कर लें दिसंबर की ये तारीख! अब सस्ते प्लॉट के लिए निकलेगा ड्रॉ