---विज्ञापन---

बिजनेस

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कब बनेगा भारत? कौन हैं तीन सबसे अमीर देश, जानें

भारत 4.18 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जर्मनी की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से बस थोड़ा ही पीछे है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 1, 2026 19:39
भारत का इकोनॉमी ग्रोथ

$4.18 ट्रिलियन की GDP के साथ भारत दुन‍िया की चौथी इकोनॉमी बन गई है. भारत से पहले चौथे नंबर पर जापान की इकोनॉमी थी. तीसरे स्‍थान पर जर्मनी है. जर्मनी की इकॉनमी लगभग $5 ट्रिलियन है. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि भारत 2027-28 तक जर्मनी को पीछे छोड़ सकता है, जिससे वह दुनिया भर में तीसरी पोजीशन हासिल करने की राह पर होगा.

साल 2025 में, यूनाइटेड स्टेट्स $30.6 ट्रिलियन से ज्‍यादा की GDP के साथ दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी बनी हुई है, इसके बाद चीन लगभग $19.4 ट्रिलियन के साथ दूसरे नंबर पर है, यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जर्मनी अभी तीसरे, भारत चौथे और जापान पांचवें स्थान पर खिसक गया है. टॉप 10 में अन्य इकॉनमी में यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, कनाडा और ब्राजील शामिल हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढें : खत्‍म होने वाला है इंतजार, इस डेट को शुरू हो जाएगी बुलेट ट्रेन

तीसरी इकोनॉमी कब बनेगी

भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है और लगातार ग्रोथ के साथ, एक्सपर्ट्स और इंटरनेशनल एजेंसियां ​​अब कह रही हैं कि भारत अगले कुछ सालों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.

---विज्ञापन---

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) और S&P ग्लोबल जैसे इंटरनेशनल संगठनों का अनुमान है कि भारत 2030-31 तक तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है और इसकी GDP $7.3 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. PwC की एक रिपोर्ट सहित कुछ लंबे समय के अनुमानों से यह भी पता चलता है कि भारत 2050 तक चीन के बाद और संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे दूसरे स्थान पर आ सकता है.

जहां भारत ग्लोबल रैंकिंग में ऊपर चढ़ रहा है, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं से बाहर है. वर्ल्ड बैंक के अनुसार, लगभग $410 बिलियन की GDP के साथ, पाकिस्तान वर्तमान में दुनिया भर में लगभग 42वें स्थान पर है. इसकी विकास दर, जिसका अनुमान 2-3% है, भारत के रोज बढ़ते दायरे से काफी कम है.

First published on: Jan 01, 2026 07:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.