---विज्ञापन---

बॉलीवुड के ‘साथिया’ बिजनेस के ‘बच्चन’, Vivek Oberoi ने खड़ा किया 1200 करोड़ का साम्राज्य

Businessman Vivek Oberoi : विवेक ओबेरॉय की पहचान आज एक सफल कारोबारी के तौर पर होती है। उन्होंने कई सेक्टर्स में पैर जमाया हुआ है। वह दुबई की एक मशहूर रियल एस्टेट कंपनी के को-फाउंडर भी हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 21, 2024 16:39
Share :
Vivek Oberoi
Vivek Oberoi

Vivek Oberoi: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय बिजनेस की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने के बाद भी उनके करियर का ग्राफ उम्मीद अनुरूप नहीं बढ़ पाया था। इसके पीछे सलमान खान से उनका विवाद प्रमुख रहा। हालांकि, कारोबारी दुनिया में वह उम्मीद से भी ऊंची उड़ान भर रहे हैं। यहां उनकी राह में कोई बाधा नहीं है। विवेक का कारोबार भारत से लेकर कई देशों तक फैला है।

डायमंड कंपनी से है रिश्ता

इसी साल गणेश चतुर्थी के मौके पर विवेक ओबेरॉय पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति को 66 कैरेट का लैब-ग्रोन डायमंड भेंट करके चर्चा में आए थे। विवेक सोलिटेरियो लैब-ग्रोन डायमंड्स के को-फाउंडर भी हैं। इस कंपनी की शुरुआत पुणे से हुई थी और आज दुनिया के 7 देशों के 21 शहरों में इसकी मौजूदगी है। विवेक कई अलग-अलग सेक्टर्स में कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर 1200 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Premchand Godha: कभी थे अमिताभ बच्चन के CA, आज अरबपतियों में होती है गिनती

रियल एस्टेट में हैं बड़ा नाम

विवेक ओबेरॉय रियल एस्टेट के भी बड़े खिलाड़ी हैं। वह दुबई की मशहूर BNW Developments के को-फाउंडर हैं। उन्होंने अपने पार्टनर अंकुर अग्रवाल के साथ मिलकर इसे दुबई की दिग्गज कंपनियों में शुमार कर दिया है। इसके अलावा, वह कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर (Karma Infrastructure) के भी मालिक है। 2016 में स्थापित इस रियल एस्टेट कंपनी ने महाराष्ट्र के शाहपुर में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करके सुर्खियां बंटोरी थीं।

---विज्ञापन---

एजुकेशन से मैन्युफैक्चरिंग तक

विवेक का ‘मेगा एंटरटेनमेंट’ नाम से एक प्रोडक्शन हाउस है। वह एजुकेशन इंडस्ट्री से भी जुड़े हैं। विवेक iScholar के को-फाउंडर हैं, जो देश के बेस्ट हाइब्रिड कोचिंग सेंटरों में शुमार है। इसके साथ ही वह Swarrnim University के भी को-फाउंडर हैं। मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में उनका नाम बालू फोर्ज के साथ जुड़ा हुआ है। वह कॉफी मार्केट में भी बड़ी छलांग की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने प्रणव कोटक के साथ मिलकर Aur Coffee की शुरुआत की है। वह अपने इस ब्रांड को Starbucks के बराबर लाकर खड़ा करना चाहते हैं।

कई स्टार्टअप में है निवेश

कुल मिलाकर विवेक ओबेरॉय ने हर उस बिजनेस में हाथ आजमाया है, जहां से कुछ प्रॉफिट की संभावना बन सकती है। विवेक ने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है। इनमें से ज्यादातर हेल्थ और एजुकेशन से जुड़े हुए हैं। आज उनकी अनुमानित नेट वर्थ 1200 करोड़ रुपये है। विवेक ने 2002 में ‘कंपनी’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उनकी दूसरी फिल्म ‘साथिया’ भी अच्छी रही। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था, लेकिन सलमान खान से विवाद के चलते उनके करियर के ऊंची उड़ान भरने की संभावनाओं पर ब्रेक लगा गया।

विवेक को भी अहसास था कि फिल्मों में उनका सफर मुश्किलों भरा होगा, इसलिए उन्होंने समय रहते खुद को बिजनेस की तरफ मोड़ दिया और आज उनकी पहचान एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर होती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 21, 2024 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें