---विज्ञापन---

इंतजार खत्म, Vishal Mega Mart के IPO को लेकर आ गई बड़ी खबर

Upcoming IPO: यदि आप आईपीओ में निवेश का मौका ढूंढ रहे हैं, तो जल्द ही आपको एक बड़ा अवसर मिलने वाला है। विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी का आईपीओ इसी महीने ओपन हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 5, 2024 17:23
Share :

Upcoming IPO: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart IPO) के  IPO को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा और इसमें 13 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। यानी आपके पास दांव लगाने के लिए तीन दिन का समय होगा। विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का साइज़ 8000 करोड़ रुपए का है।

कौन बेचेगा शेयर?

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली कमाई उन शेयरहोल्डर्स को मिलेगी जो अपने शेयर बेचेंगे। आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर सम्यत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) द्वारा अपने शेयर बेचे जाएंगे। सम्यत सर्विसेज के पास कंपनी में 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – खरीदने के लिए रहें तैयार, अगले कुछ महीनों में इतना गिर सकते हैं Gold के दाम!

पहले आई थी ये खबर

इससे पहले खबर आई थी कि स्विट्जरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। पार्टनर्स ग्रुप और केदारा ने 2018 में TPG Capital से विशाल मेगा मार्ट को खरीदा था। विशाल मेगा मार्ट फैशन से लेकर रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी बेचती है। कंपनी अपने स्टोर्स, मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से बिक्री करती है। इसकी बिक्री का आधा हिस्सा कपड़ों से ही आता है।

---विज्ञापन---

इनसे है मुकाबला

विशाल मेगा मार्ट के इस समय देश में करीब 626 स्टोर हैं। इसका सीधा मुकाबला मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, TATA ग्रुप की ट्रेंट और राधाकिशन दमानी की Dmart से है। डीमार्ट के देश में 381 स्टोर हैं। दमानी ने महाराष्ट्र में साल 2002 में पहला डीमार्ट स्टोर खोला था और आज आंकड़ा 400 की तरफ बढ़ रहा है। डीमार्ट स्टोर्स को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ऑपरेट करती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 05, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें