---विज्ञापन---

UIDAI ने जारी किया Toll Free No, अब आधार कार्ड से जुड़ा ये काम होगा फटाफट

UIDAI issued Toll Free No: आधार कार्ड की नियामक संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) तकनीक पर एक नई कस्टमर सर्विस शुरू की है जो 24×7 मुफ्त उपलब्ध होगी। आईवीआर सक्षम सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ‘1947’ के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। यह नंबर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 6, 2023 15:29
Share :

UIDAI issued Toll Free No: आधार कार्ड की नियामक संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) तकनीक पर एक नई कस्टमर सर्विस शुरू की है जो 24×7 मुफ्त उपलब्ध होगी। आईवीआर सक्षम सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ‘1947’ के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। यह नंबर आधार नामांकन या अपडेट स्टेटस, पीवीसी कार्ड का स्टेटस पता लगाने या SMS के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा।

यह एक 24×7 इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सर्विस है, जिसके लिए किसी को किसी तकनीक को जानने की जरूरत नहीं है। आईवीआर एक ऐसी तकनीक है जो टेलीफोन उपयोगकर्ताओं को आवाज के माध्यम से कंप्यूटर संचालित टेलीफोन प्रणाली के साथ बातचीत करने की अनुमति देती है। वॉइस यूजर्स के प्रश्नों को हल करने की कोशिश करता है या जरूरत पड़ने पर सही प्राप्तकर्ता को कॉल फॉरवर्ड करता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Gobhi Dahiwala Recipe: कभी ट्राय की है गोभी दहीवाला की रेसिपी? बनाने की विधि है बेहद आसान

UIDAI ने AI/ML आधारित चैट सपोर्ट भी शुरू किया

उपयोगकर्ता के लिए आधार/पीवीसी कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन जांचना आसान बनाते हुए यूआईडीएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग आधारित चैट सपोर्ट शुरू किया है। यह ग्राहकों को बेहतर बातचीत करने और उनके पास मौजूद प्रश्नों को सीधे हल करने की अनुमति देगा।

चैट सपोर्ट न केवल निवासियों को आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति को ट्रैक करने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें शिकायत दर्ज करने या ट्रैक करने आदि में भी मदद करेगा।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jan 06, 2023 03:13 PM
संबंधित खबरें