---विज्ञापन---

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम गिरे, कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें लेटेस्ट रेट्स

Today Petrol-Diesel Price: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है। तो आपकी जेब पर उसका असर कितना होगा। जानिए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 12, 2023 08:50
Share :
petrol-diesel price today, crude oil, today petrol price, diesel rate today,
Photo Credit: Google

Petrol-Diesel Price: आज यानी 11 अक्टूबर के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम तेल कंपनियों ने जारी कर दिए हैं। ऐसे में आपको ये जानना चाहिए कि आपकी जेब पर आज कितना असर हो सकता है। पेट्रोल-डीजल के दाम शहरों में अलग-अलग रहते हैं। साथ में इनके दाम कई फैक्टर पर डिसाइड होते हैं। Crude और Brent कच्चे तेल की कीमतों में कल गिरावट देखी गई, पर कंपनियों ने अपने दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसलिए अभी कल से तुलना करें तो दाम स्थिर बने हुए हैं।

ऐसा है बड़े शहरों में पेट्रोल का हाल

दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल के लिए 96.72, बेंगलुरु  में 101.94, लखनऊ में 96.57, नोएडा में 96.79, गुरुग्राम में 97.18, चंडीगढ़ में 96.20, पटना में 107.24 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – ये 5 बातें दिलाएंगी Festive Sale में फायदा, हजारों की होगी बचत ही बचत, जल्द करें ये काम

डीजल का ऐसा है हाल

दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर डीजल के लिए 89.62, बेंगलुरु  में 87.89, लखनऊ में 89.76, नोएडा में 89.96, गुरुग्राम में 90.05, चंडीगढ़ में 84.26, पटना में 94.04 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

---विज्ञापन---

घर पर ऐसे जान सकते हैं रेट्स

जैसा आप जानते हैं कि सरकार का रोल अब  पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट तय करने में सीधे तौर पर कुछ नहीं है। तेल कंपनियां हर दिन अपनी वेबसाइट पर नई कीमत जारी कर देती हैं। इसके साथ ही आप एक SMS के जरिए भी ताजा रेट्स जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival 2023, ग्राहकों की मौज, बंपर डिस्काउंट के साथ देखें लिस्ट

इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ने जारी की ये सुविधा

इंडियन ऑयल के रेट्स (Petrol-Diesel Price) के लिए  RSP लिखकर अपने शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा। अगर वहीं BPCL की बात करें तो RSP के साथ 9223112222 पर मैसेज कर सकते हैं। तुरंत ही आपके फोन पर नए रेट्स की लिस्ट आ जाएगी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 12, 2023 08:00 AM
संबंधित खबरें