---विज्ञापन---

भारत को 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाकर देगा Tata Steel, जानिए- पूरी डिटेल्स

200 Vande Bharat trains: टाटा स्टील द्वारा भारतीय रेलवे के साथ हस्ताक्षरित एक नए समझौते के अनुसार 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करने की संभावना है। हस्ताक्षरित अनुबंध के अनुसार, टाटा स्टील एक वर्ष में देश की सबसे तेज और सुविधा संपन्न वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों का निर्माण करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 11, 2023 12:36
Share :
PM Modi and Vande Bharat
PM Modi and Vande Bharat

200 Vande Bharat trains: टाटा स्टील द्वारा भारतीय रेलवे के साथ हस्ताक्षरित एक नए समझौते के अनुसार 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करने की संभावना है। हस्ताक्षरित अनुबंध के अनुसार, टाटा स्टील एक वर्ष में देश की सबसे तेज और सुविधा संपन्न वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों का निर्माण करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी से लेकर थ्री-टियर कोच तक की सीटों का निर्माण अब टाटा स्टील करेगी। ट्रेन के लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच बनाने का ठेका भी कंपनी को दिया गया है, जिसके तहत पैनल, विंडो और रेलवे के स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं।

और पढ़िए New Toll Tax Rate: अब डेस्टिनेशन पर पहुंचना हो जाएगा और महंगा, इस तारीख से इतना फीसदी बढ़ जाएगा टोल टैक्स

---विज्ञापन---

योजना के तहत फिलहाल भारतीय रेल ने ट्रेन के पुर्जे बनाने के लिए बहुराष्ट्रीय स्टील कंपनी को करीब 145 करोड़ रुपये का टेंडर दिया है, जिसे 12 महीने में पूरा किया जाना है। टाटा स्टील के कंपोजिट डिवीजन ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटिंग सिस्टम के लिए एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त करने के बाद इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें प्रत्येक 16 कोच वाले 22 ट्रेन सेट शामिल हैं।

और पढ़िए  Share Market Update: शेयर बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 670 अंक गिरा, निफ्टी 17.5K से नीचे पहुंचा

---विज्ञापन---

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजी एंड न्यू मैटेरियल्स बिजनेस) देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा, ‘इस ट्रेन की सीटों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो 180 डिग्री तक घूम सकती है और इसमें विमान जैसी यात्री सुविधाएं हैं, जो भारत में पहली बार लोगों को मिली है।’

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 10, 2023 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें