Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच लगातार चौथे दिन भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज तेजी का रुख है। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुआ पर। सेंसेक्स करीब 89 अंक और निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ खुला।
भारतीय शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बुधवार (5 April 2023) को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 89 अंकों की तेजी के साथ 59,195 के पार खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 16 अंकों की उछाल के साथ 17,414 के स्तर पर खुला।
4 अप्रैल यानी मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। इससे पिछले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 115 अंकों की उछाल के साथ 59,106 और एनएसई का निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ 17,398 के स्तर पर बंद हुआ था।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,300 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 1,487 शेयर तेजी, 653 गिरावट तो 160 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 33 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 13 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एचसीएल टेक, हिन्डाल्को, आयशर मोटर्स, अपोलो हास्पिटल, इंडसइंड बैंक समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 29 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
आज बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूती के साथ 82.16 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की कमजोरी के साथ 82.33 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
- मंगलवार (4 April 2023): मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे।
- सोमवार (3 April 2023): सेंसेक्स करीब 115 अंक चढ़कर 59,106 और निफ्टी करीब 38 अंकों की मजबूती के साथ 17,398 के स्तर पर बंद हुआ था।
- शुक्रवार (31 March 2023): सेंसेक्स करीब 1013 अंकों की तेजी के साथ 58,991 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 279 अंकों की मजबूती के साथ 17,359 के स्तर पर बंद हुआ था।
- बुधवार (29 March 2023): सेंसेक्स करीब 346 अंकों की तेजी के साथ 57,960 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 166 अंकों की मजबूती के साथ 17,142 के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें