Share Market Update: ग्लोबल और एशियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले रूख का असर भारतीय घरेलू शेयर पर भी देखा जा रहा है। दिवाली और धनतेरस के पहले भारतीय शेयर बाजार गुलजार है। आलम यह है कि शेयर बाजार में लगातार छठे दिन आज भी तेजी जा रही है।
अभी पढ़ें – Ration Card Download: राशन कार्ड का online स्टेटस जानने के लिए क्या करें?
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार (21 October) को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों हरे निशान पर खुले हैं। इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 59000 और निफ्टी 17600 से उपर ट्रेड कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 178 अंकों की तेजी के साथ 59,381 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 58 अंक चढ़कर 17,622 के स्तर पर खुला।
बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज कुल 1,521 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 885 शेयर तेजी तो 526 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 110 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर हैं। वहीं आज 60 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 8 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक, टाइटन, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, सन फार्मा, एमएंडएम, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एलएंटी, मारुति, विप्रो, आईटीसी, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टेक महिंद्रा, आईटीसी, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया में आज गिरावट देखी जा रही है। आज रुपया 14 पैसे की कमजोरी के साथ 82.90 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 82.76 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – 2024 तक बंद हो जाएगा कोयला आयात : प्रह्लाद जोशी
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
गुरुवार (20 October): सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 59,202 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 51 अंक चढ़कर 17,014 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (19 October): सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 59,107 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,512 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (18 October): सेंसेक्स 549 अंकों उछलकर 58,960 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी करीब 175 अंकों की तेजी के साथ 17,486 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (17 October): सेंसेक्स 491 अंकों की तेजी के साथ 58,410 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 126 अंक गिरकर 17,311 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (16 October): सेंसेक्स 684 अंकों की तेजी के साथ 57,919 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 171 अंकों की बढ़त के साथ 17,185 के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें