---विज्ञापन---

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: 12,253 करोड़ रुपये के साथ इस कंपनी में है राकेश झुनझुनवाला की उच्चतम होल्डिंग

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के मार्च 2023 के लिए पोर्टफोलियो सारांश से पता चलता है कि इनकी उच्चतम होल्डिंग टाइटन में 12,253 करोड़ रुपये है। इसके बाद अगली सबसे मूल्यवान होल्डिंग स्टार हेल्थ में है, जो कि 6,050 करोड़ रुपये है। इसके बाद मेट्रो ब्रांड्स में 3,326 करोड़ रुपये और फिर टाटा मोटर्स […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 28, 2023 12:15
Share :
Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के मार्च 2023 के लिए पोर्टफोलियो सारांश से पता चलता है कि इनकी उच्चतम होल्डिंग टाइटन में 12,253 करोड़ रुपये है। इसके बाद अगली सबसे मूल्यवान होल्डिंग स्टार हेल्थ में है, जो कि 6,050 करोड़ रुपये है। इसके बाद मेट्रो ब्रांड्स में 3,326 करोड़ रुपये और फिर टाटा मोटर्स 2,475 करोड़ रुपये है।

शीर्ष 10 में अन्य शीर्ष होल्डिंग्स में केनरा बैंक, इंडियन होटल्स, फेडरल बैंक, एनसीसी और फोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं। वहीं, जिन कंपनियों में नई होल्डिंग्स ली गई हैं, उनमें सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च और राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर शामिल हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Income Tax Deadline: मई में इनकम टैक्स भरने की हैं 4 डेडलाइन, एक भी चूके तो पड़ेगा भारी, देना होगा ज्यादा जुर्माना

सुनील सिंघानिया की शीर्ष होल्डिंग

अन्य बड़े निवेशकों में, सुनील सिंघानिया की शीर्ष होल्डिंग जिंदल स्टेनलेस हिसार में है, इसके बाद रूट मोबाइल, मास्टेक, आयन एक्सचेंज, हिंदवेयर होम इनोवेशन, टेक्नोक्राफ्ट इनोवेशन, कैरीसिल लिमिटेड, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, सारदा एनर्जी और रूपा एंड कंपनियों में उनकी अधिक होल्डिंग्स हैं। पोर्टोलियो में जो नए जोड़े गए हैं उनमें यूनिपार्ट्स इंडिया शामिल है।

---विज्ञापन---

आशीष कचोलिया की होल्डिंग्स

आशीष कचोलिया की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में सफारी इंडस्ट्रीज, एनआईआईटी लिमिटेड, पीसीबीएल, एमी ऑर्गेनिक्स, ग्रेविटा इंडिया, फाइनोटेक्स केमिकल, यशो इंडस्ट्रीज, वैभव ग्लोबल, ला ओपाला आरजी और एडोर वेल्डिंग शामिल हैं।

मुकुल अग्रवाल की होल्डिंग्स

मुकुल अग्रवाल की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में रेमंड, रेडियो खेतान, पीडीएस, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना, एथोस लिमिटेड, अपोलो पाइप्स, आयन एक्सचेंज, डिशमैन कार्बोजेन, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स और सूर्या रोशनी शामिल हैं।

और पढ़िए –  Mahila Samman Savings Certificate: इस स्कीम में है जबरदस्त मुनाफा, आज ही करें निवेश और उठाएं लाभ

विजय केडिया की होल्डिंग्स

इसी तरह, विजय केडिया की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में तेजस नेटवर्क्स, वैभव ग्लोबल, एलेकॉन इंजीनियरिंग, अतुल ऑटो, महिंद्रा हॉलिडेज, अफोर्डेबल रोबोटिक, सुदर्शन केमिकल, रेप्रो इंडिया, न्यूलैंड लैब्स और सियाराम सिल्क मिल्स शामिल हैं।

मधुसूदन केला होल्डिंग्स

मधुसूदन केला की शीर्ष होल्डिंग्स चॉइस इंटरनेशनल, एमके वेंचर्स कैपिटल, बॉम्बे डाइंग, संगम इंडिया, आईआरआईएस बिजनेस सर्विसेज और कोपरान में हैं।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 27, 2023 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें