PLI scheme: केंद्र सरकार छोटे और मध्यम इकाइयों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगले साल की शुरुआत में परिधान, मेड-अप और घरेलू वस्त्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना को अंतिम रूप दे सकती है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। सरकार पहले ही मानव निर्मित फाइबर परिधानों और तकनीकी वस्त्रों के लिए पीएलआई योजना की घोषणा कर चुकी है।
अब इस क्षेत्र के लिए योजना के दूसरे संस्करण के लिए बातचीत चल रही है। अधिकारी ने कहा कि पीएलआई 2.0 के लिए चर्चा चल रही है, जहां तकनीकी वस्त्र और मानव निर्मित फाइबर के लिए निवेश की सीमा पहले की तुलना में कम हो सकती है।
अधिकारी ने कहा, ‘हमने पीएलआई के पहले संस्करण में पूंजी और मशीनरी को प्रोत्साहित किया, लेकिन इस बार हम छोटी और मध्यम संस्थाओं को देख रहे हैं।’
पहले दौर में 32 फर्मों ने 1,500 करोड़ रुपये का निवेश शुरू किया है। कपड़ा मंत्रालय ने 19,798 करोड़ रुपये की योजना के तहत 64 आवेदनों को मंजूरी दी थी। कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएलआई 2.0 विचाराधीन है क्योंकि कपड़ा मंत्रालय के पास अप्रयुक्त बजट है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें