Passport Office: पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली में अगर आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका इंतजार लंबा हो सकता है। आईटीओ कार्यालय को एक महीने के लिए बंद रहेगा। इसके साथ ही पासपोर्ट आवेदन के काउंटर वीडियोकॉन टावर में बने ऑफिस में मर्ज कर दिए गए हैं। वहां पर भी लंबी वेटिंग हैं। आपको बता दें कि इसके पहले भी भीकाजी कामा प्लेस स्थित पासपोर्ट ऑफिस को डिफेंस कॉलोनी शिफ्ट कर दिया गया था, जिसमें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट में भी वेटिंग है।
क्यों नहीं होगा आवेदन?
पासपोर्ट ऑफिस को झंडेवालान के वीडियोकॉन टावर में शिफ्ट करने के बाद भी अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाएगा। जानकारी के मुताबिक, ऑफिस में रोज 1200 आवेदकों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल रहे हैं, जिसके बाद ये संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि 17 अक्तूबर से पहले अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर चुके हैं जो अभी पासपोर्ट बनवाने की वर्चुअल लाइन में लगे हैं। पहले इनका काम पूरा होगा फिर कहीं दूसरे लोगों को अप्वाइंटमेंट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए गुड न्यूज, 13 जिलों में घर बैठे बनेगा पासपोर्ट
पासपोर्ट की एप्लीकेशन से जुड़ी जितनी भी परेशानियां होती हैं वो भीकाजी कामा प्लेस स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में दूर की जाती हैं। जिसके लिए पहले आपत्तियों से जुड़े डॉक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं। फिलहाल इसके लिए भी अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रही है। अभी क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में इंक्वायरी के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए भी 12 दिन वेट करना पड़ेगा। फिलहाल जो आवेदन ऑफिस पहुंच रहे हैं उनकी दिक्कतों का समादान किया जा रहा है ताकि उनको परेशानी ना हो।
Advisory – Passport Seva portal will be unavailable from 2000 hrs (20.9.2024) till 0600 hrs (23.9.2024) due to technical maintenance. pic.twitter.com/j7cOjG4442
— PassportSeva Support (@passportsevamea) September 20, 2024
जल्दी काम के लिए क्या करें?
शालीमार बाग ऑफिस में भी अपॉइंटमेंट के लिए लंबी लाइनें लगी हैं। यहां पर रोज लगभग 485 लोग आवेदन करते हैं, लेकिन यहां भी 24 अक्तूबर से पहले कोई अप्वाइंटमेंट नहीं मिल पाएगा। तत्काल की बात करें तो इसमें भी लगभग 4 दिन की वेटिंग आ रही है। तत्काल में भी सब लोग आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए दोगुनी फीस के साथ-साथ तत्काल कोटे में आवेदन क्यों कर रहे हैं इसकी वजह बतानी होगी। इसके अलावा उनके पास किसी राजपत्रित अधिकारी का पत्र भी होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में घर खरीदने का सपना होगा पूरा! YEIDA देगा 1200 फ्लैट; ऐसे करें अप्लाई