---विज्ञापन---

बिजनेस

DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में सिर्फ 12 लाख रुपये में खरीदें फ्लैट, बुकिंग 7 नवंबर से होगी शुरू

DDA Housing Scheme 2025: अगर आप द‍िल्‍ली में अपना घर खरीदना चाहते हैं लेक‍िन बजट 15 लाख रुपये से कम है तो अब DDA आपकी ये इच्‍छा पूरी कर सकता है. DDA की एक स्‍कीम के तहत 12 लाख रुपये की कीमत पर घर म‍िल सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 31, 2025 15:05

DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में घर का मालिक होना, सपने जैसा है. रियल एस्टेट की कीमतें ज‍िस तरह से आसमान छू रही हैं, उसमें देश की राजधानी में घर खरीदने के बारे में सोचना भी महंगा ही लगता है. लेकिन अगर आप वाकई द‍िल्‍ली में घर चाहते हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ये स्‍कीम आपका सपना सच कर सकती है.

अपनी नई जन साधारण आवास योजना 2025 (फेज 2) के तहत, डीडीए केवल 11.8 लाख रुपये से शुरू होने वाले किफायती फ्लैटों की पेशकश कर रहा है, जिससे निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को राष्ट्रीय राजधानी में अपना घर खरीदने का मौका मिल रहा है.

---विज्ञापन---

स्‍कीम के बारे में जानें

जन साधारण आवास योजना 2025 मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए बनाई गई है. इसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों को किफायती घर उपलब्ध कराना है जो दिल्ली में रहते और काम करते हैं, लेकिन ऊंची बाजार दरों के कारण संपत्ति खरीदने में असमर्थ हैं. यह कोई लग्जरी आवास योजना नहीं है, बल्कि किराए के खर्च से जूझ रहे परिवारों की मदद के लिए एक व्यावहारिक, जरूरत-आधारित पहल है.

---विज्ञापन---

क‍ितनी है कीमत

DDA आवास योजना की सबसे बड़ी खासियत इसकी किफायती कीमत है. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की शुरुआती कीमत मात्र 11.8 लाख रुपये है. एलआईजी फ्लैटों की कीमत आकार और स्थान के आधार पर लगभग 32.7 लाख रुपये तक जाती है.

यह देखते हुए कि दिल्ली-एनसीआर में छोटे अपार्टमेंट भी अक्सर 40-90 लाख रुपये तक महंगे होते हैं, यह योजना एक व्यावहारिक बजट में घर खरीदने का एक दुर्लभ अवसर देती है.

कहां हैं ये फ्लैट

इस धारणा के विपरीत कि किफायती आवास का मतलब दूरदराज के इलाके हैं, ये फ्लैट दिल्ली के अच्छी तरह से जुड़े इलाकों में उपलब्ध हैं.

ईडब्ल्यूएस फ्लैट: नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग.

एलआईजी फ्लैट: रोहिणी सेक्टर 34 और 35 और जहांगीरपुरी के पास रामगढ़ कॉलोनी.

आवेदन कैसे और कब करें

डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025 के दूसरे चरण के लिए बुकिंग 7 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

बुकिंग प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी.

First published on: Oct 31, 2025 03:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.