---विज्ञापन---

Swiggy, Zomato से सस्ता फूड उपलब्ध करा रहा है ONDC, चेक करें डायरेक्ट लिंक और ऑर्डर करने का तरीका

Open Network for Digital Commerce: ONDC को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है। ओएनडीसी यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स। इसपर किया गया ऑर्डर Swiggy और Zomato जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की तुलना में सस्ता पड़ता है। वहीं, ONDC स्विगी और जोमैटो की तुलना में सस्ता खाना उपलब्ध कैसे करा रहा है और […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 9, 2023 11:44
Share :
food

Open Network for Digital Commerce: ONDC को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है। ओएनडीसी यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स। इसपर किया गया ऑर्डर Swiggy और Zomato जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की तुलना में सस्ता पड़ता है। वहीं, ONDC स्विगी और जोमैटो की तुलना में सस्ता खाना उपलब्ध कैसे करा रहा है और कितना फायदा लोगों को पहुंच रहा है, इसका तुलनात्मक विश्लेषण करने के लिए कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर पोस्ट किए।

भारत सरकार ONDC (Open Network for Digital Commerce) लेकर आई है। ONDC सितंबर 2022 से चलन में है, लेकिन अब यह लोकप्रियता हासिल कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, इसने हाल ही में 10,000 दैनिक ऑर्डर मार्क को पार कर लिया है और लोगों द्वारा इसका अधिक व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

देखें कितना सस्ता है ONDC

ONDC डायरेक्ट लिंक और ऑर्डर कैसे दें

  • ONDC वेबसाइट – https://ondc.org/ पर जाएं।
  • अब, ‘शॉप ऑन ओएनडीसी’ टैब पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म चुनें (Paytm, Mystore, Craftsvilla, To Life Bani, Meesho, Pincode, maginpin) जिसका उपयोग करके आप अपना ऑर्डर देना चाहते हैं
  • ‘शॉप नाउ’ पर क्लिक करें।
  • अपना ऑर्डर चुनें।
  • भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें और आपका काम डन हुआ।

ONDC क्या है?

डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ONDC) भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रेस्तरां को अपना खाना सीधे उपभोक्ताओं को बेचने की अनुमति देता है। इसके अलावा, यह किराने का सामान, घर की सजावट के लिए व आवश्यक अन्य सफाई आदि की चीजें भी प्रदान करता है, जैसे कि स्विगी का इंस्टामार्ट, Zepto और ब्लिंकिट करते हैं।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 09, 2023 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें