TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Ladli Behna Yojana 32th Installment: कब आएगी 32वीं क‍िस्‍त? ऐसे चेक करें ल‍िस्‍ट में अपना नाम

लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 32th Installment) को लेकर नया अपडेट आया है. यहां जानें क‍ि आपके खाते में 1500 रुपये की अगली क‍िस्‍त कब आने वाली है और इसके साथ ही यह भी जान‍िये क‍ि ल‍िस्‍ट में आपका नाम है या नहीं?

32वीं क‍िस्‍त कब आएगी, जानें

Ladli Behna Yojana 32th Installment: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के लिए 2026 के नए साल की पहली किस्त (32वीं किस्त) को लेकर उत्‍सुकता बनी हुई है. इस योजना के तहत मह‍िलाओं को हर महीने 1500 रुपये की मदद प्राप्‍त होती है, ज‍िसका उपयोग वे घर खर्च से लेकर स्‍कूल फीस देने तक में करती हैं. आइये आपको बताते हैं क‍ि लाडली बहन योजना की 32वीं क‍िस्‍त कब आने की संभावना है? साथ में यह भी जान‍िये क‍ि इस ल‍िस्‍ट में आपका नाम शाम‍िल है या नहीं?

कब आएगी 32वीं किस्त? (संभावित तिथि)

रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव, मकर संक्रांति (14 जनवरी) के आसपास या 15 जनवरी 2026 तक इस किस्त को जारी कर सकते हैं. इस बार भी योग्‍य महिलाओं को 1500 की राशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी. बता दें कि पहले यह राशि 1250 थी जिसे बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : मां की प्रॉपर्टी पर क‍िसका हक होता है? कैसे होता है बंटवारा?

---विज्ञापन---

लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

किस्त आने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम आधिकारिक लिस्ट में है. इसे चेक करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं:

  • वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
  • फाइनल ल‍िस्‍ट : होमपेज पर दिए गए 'अंतिम सूची' (Final List) लिंक पर क्लिक करें.
  • विवरण दर्ज करें : अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • OTP सत्यापन: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज कर 'सबमिट' करें;
  • क्षेत्र चुनें: अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत या वार्ड चुनें.
  • नाम देखें: अब आपके सामने आपके क्षेत्र की सभी पात्र महिलाओं की सूची खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम देख सकती हैं.

किन महिलाओं के पैसे अटक सकते हैं?

अगर आपके पास नीचे दी गई चीजें पूरी नहीं हैं, तो 32वीं किस्त रुक सकती है:

  • e-KYC: अगर आपकी 'समग्र ई-केवाईसी' (e-KYC) अधूरी है.
  • DBT एक्‍ट‍िव न होना: बैंक खाता आधार से लिंक तो है, लेकिन DBT (Direct Benefit Transfer) एक्टिव नहीं है.
  • अपात्रता: यदि परिवार की आय या संपत्ति की शर्तों में कोई बदलाव आया है और आप जांच में अपात्र पाई गई हैं.

यह भी पढ़ें : Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में म‍िलेगा बंपर र‍िटर्न

भुगतान की स्थिति (Payment Status) कैसे देखें?

अगर आप यह देखना चाहती हैं कि पिछली किस्तें जमा हुई हैं या नहीं तो नीचे द‍िए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें:

  • पोर्टल पर 'आवेदन एवं भुगतान की स्थिति' टैब पर क्लिक करें.
  • अपनी सदस्य आईडी (Samagra ID) डालें और ओटीपी के जरिए लॉगिन करके अपनी पूरी पेमेंट हिस्ट्री देख सकती हैं.


Topics:

---विज्ञापन---