---विज्ञापन---

बेंगलुरु की सबसे अमीर महिला, जिसने 10000 से खड़ी की 34700000000 रुपये की कंपनी; 2023 में दान किए 96 करोड़

Kiran Mazumdar-Shaw Success Story: किरन मजूमदार-शॉ आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर 10000 रुपये से 34700000000 की कंपनी खड़ी कर सबको चौंका दिया। किरन ने पिछले साल 96 करोड़ रुपये दान किए थे। उनकी नेटवर्थ इस समय 23427 करोड़ रुपये हैं।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 20, 2024 12:33
Share :
Kiran Mazumdar-Shaw net worth
Kiran Mazumdar-Shaw Net Worth: किरन मजूमदार-शॉ ने 10000 रुपये से खड़ी की 347000000000 करोड़ की कंपनी

Kiran Mazumdar-Shaw Success Story Net Worth: आज के इस दौर में महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। चाहे कोई भी क्षेत्र हो, महिलाओं ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। आज हम बात ऐसी ही एक महिला की करेंगे, जो बेंगलुरु की सबसे अमीर महिला हैं और जिन्हें 10 हजार रुपये से खरबों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। यही नहीं, उन्होंने पिछले साल 96 करोड़ रुपये दान भी किए। उस महिला का नाम है- किरन मजूमदार-शॉ।

2023 में दान किए 96 करोड़ रुपये

किरन मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) बिजनेस सेक्टर का जाना पहचाना नाम है। उन्होंने लोगों की भलाई के लिए भी बहुत सारे काम किए हैं। पिछले साल जारी EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023 में उनका नाम दूसरे नंबर पर था। उन्होंने 2023 में 96 करोड़ रुपये दान किए थे, जिसमें से सबसे अधिक डोनेशन साइंस, रिसर्च और एजुकेशन के फील्ड में दिया गया था।

कौन हैं किरन मजूमदार-शॉ?

किरन मजूमदार-शॉ बॉयोकॉन लिमिटेड (Biocon Limited) की फाउंडर हैं। इस कंपनी की मार्केट वैल्यू आज 347000000000 (तीन खरब 47 अरब रुपये) है। यह एक बॉयोफार्मास्युटिकल कंपनी है। उनका जन्म 23 मार्च 1953 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ था। इस समय उनकी उम्र 70 साल है। उनके पिता का नाम रसेंद्र मजूमदार था।

किरन मजमूदार-शॉ ने कहां से की पढ़ाई?

किरन मजमूदार-शॉ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु के बिशप कॉटन गर्ल्स हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से संबद्ध माउंट कारमेल कॉलेज से पढ़ाई की है। किरन ने 1973 में बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी और जूलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।

डॉक्टर बनना चाहती थीं किरन

किरन मजूमदार का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया, क्योंकि वे स्कॉलरशिप हासिल नहीं कर पाईं। हालांकि, बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी से माल्टिंग और ब्रूविंग (शराब बनाना) की पढ़ाई की और 1975 में मास्टर ब्रूवर की डिग्री हासिल की।

यह भी पढ़ें: पूरा पाकिस्तान खरीद सकते हैं रतन टाटा! पड़ोसी देश की GDP से ज्यादा टाटा ग्रुप की कीमत

बॉयोकॉन की कब हुई स्थापना?

ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने पर किरन मजूमदार ने 1978 में बॉयोकॉन की स्थापना की। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत एक छोटे गैराज के रूप में महज 10 हजार रुपये से की। कंपनी ने अपनी शुरुआत पपीता से पेपेन एंजाइम निकालकर की। इसका इस्तेमाल मांस को मुलायम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, उन्होंने बीयर को साफ करने में इस्तेमाल किए जाने वाले इंसिग्लास के एक्स्ट्रैक्शन के बिजनेस में भी अपनी किस्मत आजमाई। एक साल के अंदर ही किरन को बड़ी सफलता मिली और बॉयोकॉन पहली ऐसी कंपनी बन गई, जो अमेरिका और यूरोप के कई हिस्सों में एंजाइम का निर्यात करती है। मौजूदा समय में किरन की नेटवर्थ 23247 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: ताने सुने, पर हारा नहीं और 10वीं पास ने खड़ी कर दी 4 करोड़ की कंपनी, आप भी आजमा सकते तरीका

First published on: Feb 20, 2024 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें