---विज्ञापन---

UPI Payment यूजर्स 31 दिसंबर से पहले करें ये एक काम, वरना ट्रांजेक्शन सर्विस हो जाएगी बंद!

Inactive UPI ID Activation Deadline: 31 दिसंबर से पहले यूपीआई आईडी यूजर एक काम जरूर कर लें, वरना आपकी आईडी को डीएक्टिवेट कर दिया जा सकता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 22, 2023 14:13
Share :
UPI Payment, Unified Payments Interface, Paytm Payment Bank, UPI, eNPS, NSDL, Sent money to wrong UPI ID, inactive UPI id deadline, upi account, inactive UPI id, active UPI id,

Inactive UPI ID Activation Deadline: डिजिटल पेमेंट करने के लिए आप किस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं? गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम या ऑनलाइन बैंकिंग भी अगर आप सहारा लेते हैं तो इसके लिए यूपीआई आईडी का होना जरूरी होता है। खासतौर पर डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए लेनदेन करने के लिए यूपीआई आईडी जरूरी होती है। हालांकि, कुछ यूपीआई यूजर्स के लिए ट्रांजेक्शन सर्विस बंद हो सकती है, लेकिन ऐसा क्यों होगा आइए इसके बारे में जानते हैं।

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India) द्वारा हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि यूपीआई यूजर्स के लिए एक्टिव होना जरूरी है। अगर पिछले 1 साल में किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं हुआ है तो उनकी यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

31 दिसंबर से पहले UPI ID यूजर्स करें ये काम

अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका भी यूपीआई अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाए तो इसके लिए आपको 31 दिसंबर से पहले अपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा। यूपीआई आईडी को एक्टिव करने के बाद आपके NPCI आपकी आईडी बंद नहीं करेगा।

कैसे एक्टिव करें Inactive UPI ID?

इनएक्टिव यूपीआई आईडी को एक्टिव करने के लिए आपको किसी के साथ लेनदेन करना होगा। इसके अलावा आप चाहें तो किसी तरह के अन्य भुगतान जैसे- बिल पेमेंट, फोन रिचार्ज, रेंट पे आदि अपने यूपीआई आईडी के जरिए कर सकते हैं। ये काम आपको 31 दिसंबर 2023 से पहले करना होगा। अगर नहीं करेंगे तो NPCI के नियम मुताबिक आपकी UPI ID को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- एक Bank खाते पर कितनी UPI ID बन सकती है? 

क्यों जारी हुई UPI ID की नई गाइडलाइन?

किसी तरह के गलत ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए NPCI ने यूपीआई आईडी की नई गाइडलाइन जारी की है। ऐसे में लेनदेन प्रक्रिया गलत यूजर तक नहीं हो सकेगी और इसका किसी तरह का कोई गलत इस्तेमाल भी नहीं हो सकेगा।

कैसे होता है गलत यूज

दरअसल, जब लोग अपना फोन नंबर बदलते हैं तो वो अपने पुराने नंबर से चल रहे UPI ID को बंद नहीं करते या कहें कि वो आईडी को बंद करना भूल जाते हैं, जिससे होता ये है कि महीनों तक बंद नंबर को किसी और के नाम पर दे दिया जाता है।

हालांकि, यूपीआई आईडी पहले फोन यूजर के नाम से दिखती है, जिससे गलत लेनदेन हो सकता है। इसलिए आप जब भी अपना नंबर बंद कर रहे हैं तो उस नंबर से चल रही यूपीआई आईडी को भी जरूर बंद करें। वीडियो के जरिए आप जान सकते हैं कि कैसे UPI ID को बंद किया जा सकता है?

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 22, 2023 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें