---विज्ञापन---

एक Bank Account पर बना सकते हैं कितनी UPI ID? जानिए नियम

Multiple UPI ID Create Rules: अगर आपके पास एक ही बैंक खाता है तो आप कितनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 15, 2023 10:10
Share :
Multiple upi id create rules sbi, can i have multiple upi id for same mobile number, multiple upi id for same account, upi id example, how to create upi id, how to create multiple upi id in google pay, google pay upi id example, how to remove extra upi id from google pay, How many upi id can be created on single bank account online, can i have multiple upi id for same mobile number, can i have same upi id for different bank account, how many bank accounts can be linked to upi, ,how to create upi id, okhdfcbank upi id,

How Many UPI ID Can be Created on Single Bank Account: डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई आईडी का होना जरूरी है। चाहे आप गूगल पे, पेटीएम, भीम ऐप या फिर फोन पे का इस्तेमाल क्यों न कर रहे हो, फोन नंबर के अलावा आपको पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट को भी लिंक करना पड़ता है। बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर भी कई बार इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बैंक खातों को दिखा देते हैं।

कई बैंक खाते होने पर आप अलग-अलग यूपीआई आईडी को क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास एक ही बैंक खाता है तो आप कितनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं, ये कभी आपने सोचा है? अगर नहीं, तो आइए आपको इसी सवाल का जवाब देने के साथ यूपीआई से जुड़ी कुछ खास जानकारी बताते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Voter ID Card की फोटो कैसे चेंज कर सकते हैं?

कब लॉन्च हुआ UPI?

भारत में लाखों यूपीआई यूजर्स हैं, जिसको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू किया गया था। साल 2016 में यूपीआई को NPCI ने लॉन्च किया था, जिसे सबसे ज्यादा पहचान नोटबंदी के बाद मिलनी शुरू हुई। कई लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट को अपनाया, जिसके बाद से अब लाखों यूजर्स यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं।

---विज्ञापन---

क्या है UPI?

NPCI द्वारा शुरू गए एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को यूपीआई कहा जाता है। दरअसल, ये एक इंटरमीडिएट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसे डिजिटल पेमेंट फोन ऐप में कई बैंक अकाउंट्स से लिंक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Google से जानिए किस रास्ते पर लगेगा कितना पेट्रोल?

सिंगल बैंक अकाउंट पर बना सकते हैं कितनी UPI ID?

एक बैंक खाते के साथ आप लगभग 4 UPI ID को क्रिएट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो एक बैंक खाते से कई अलग-अलग यूपीआई आईडी को क्रिएट कर सकते हैं। गूगल पे (Google Pay) ऐप के जरिए आप 4 से ज्यादा भी UPI ID को क्रिएट कर सकते हैं। वीडियो के जरिए जानिए एक नंबर पर कितनी UPI ID बन सकती है।

चार से ज्यादा यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको यूपीआई ऐप पर वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) क्रिएट करना होगा। VPA बैंक खाते अलग एड्रेस का होता है, उदाहरण के लिए Google Pay पर VPA आपका नाम के साथ @obbankname होगा। जबकि, फोन नंबर के साथ @ybl होगा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 15, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें