---विज्ञापन---

बिजनेस

खाली मकान क‍िराए पर क्‍यों देना, इन नए तरीकों से करें कमाई; होगी पैसों की बार‍िश

अगर आपका घर खाली है और आप आने वाले कुछ साल में भी वहां रहने का प्‍लान नहीं बना रहे हैं तो उस खाली पडे घर से आप जोरदार कमाई कर सकते हैं. घर रेंट देने के अलावा, और भी कई रास्‍ते हैं खाली घर या फ्लैट से कमाने के. यहां जानें...

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 16, 2026 14:36
खाली घर से कैसे कमाई कर सकते हैं, यहां जानें
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

अगर आपके पास एक खाली मकान है और आप उसे पारंपरिक तरीके से (महीने-दर-महीने किराए पर) नहीं देना चाहते, तो आज के समय में ऐसे कई इनोवेटिव तरीके हैं जिनसे आप किराए से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं. इसमें ‘रेंटल इनकम’ से बंधे-बंधाए किराये की जगह ज्‍यादा कमाई है. अगर आपका कोई ऐसा घर है, ज‍िसमें आप रहते नहीं हैं तो आप यहां बताए गए तरीकों से मोटी कमाई (how to convert your vacant property into high earning homestay) कर सकते हैं.

  1. विज्ञापन (Advertising) के लिए जगह देना
    अगर आपका मकान किसी मुख्य सड़क या मार्केट के पास है, तो आप इसकी छत या बाहरी दीवार को विज्ञापनों के लिए किराए पर दे सकते हैं. बड़ी कंपनियां विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए भारी पैसा देती हैं. अगर आपके क्षेत्र में नेटवर्क की कमी है, तो आप मोबाइल टावर लगवा सकते हैं. इसके लिए सरकारी अनुमति और सोसाइटी की सहमति जरूरी होती है.
  2. शूट‍िंग और प्रोडक्‍शन (Film & Photography Location)
    आजकल यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स और वेब सीरीज निर्माताओं को अच्छे घरों की तलाश रहती है.आप अपने घर को प्री-वेडिंग शूट, कमर्शियल विज्ञापन या यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के लिए हर दिन (Per Day) के हिसाब से किराए पर दे सकते हैं. एक दिन की शूटिंग का चार्ज 5000 से 50000 रुपये तक हो सकता है.
  3. रेंट-ए-डेस्क या को-वर्किंग स्पेस (Co-working Space)
    अगर आपका घर शांत इलाके में है और वहां अच्छी इंटरनेट सुविधा है, तो आप उसे छोटे स्टार्टअप्स या फ्रीलांसरों के लिए ‘को-वर्किंग स्पेस’ में बदल सकते हैं. पूरे घर को किराए पर देने के बजाय, आप एक-एक टेबल या डेस्क किराए पर दे सकते हैं. इससे कुल कमाई पारंपरिक किराए से कहीं ज्यादा होती है.
  4. डार्क स्टोर या मिनी गोडाउन (Storage Space)
    क्विक-कॉमर्स (जैसे Blinkit, Zepto, Zomato) को शहरों के अंदर सामान रखने के लिए छोटे गोदामों की जरूरत होती है. अगर आपका घर ग्राउंड फ्लोर पर है, तो आप इसे ‘डार्क स्टोर’ या ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए पिक-अप पॉइंट के रूप में दे सकते हैं. इसमें घर के खराब होने का डर कम रहता है.
  5. एयरबीएनबी (Airbnb) या होमस्टे
    पूरे महीने के लिए किरायेदार रखने के बजाय, आप इसे पर्यटकों के लिए होमस्टे में बदल सकते हैं. अगर आपका शहर पर्यटन स्थल है या वहां बहुत ज्यादा बिजनेस ट्रैवलर्स आते हैं, तो आप प्रति रात (Per Night) के हिसाब से कमाई कर सकते हैं. यह अक्सर सामान्य किराए से 2-3 गुना अधिक लाभदायक होता है.
  6. क्‍लाउड क‍िचन (Cloud Kitchen)
    अगर आपके पास घर में बड़ी रसोई है, तो आप इसे किसी फूड स्टार्टअप को ‘क्लाउड किचन’ चलाने के लिए दे सकते हैं. वे केवल वहां खाना बनाएंगे और ऑनलाइन (Swiggy/Zomato) बेचेंगे.

---विज्ञापन---

First published on: Jan 16, 2026 02:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.