---विज्ञापन---

Google Pay से करना चाहते हैं Transaction History डिलीट? फॉलो करें आसान Steps

Google Pay Transaction History Delete: क्या आप भी गूगल पे से अपनी कुछ ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं? अगर हां, तो ये सरल तरीका अपना सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 24, 2023 12:28
Share :
how to delete gpay transaction history in mobile, how to recover deleted transaction history in google pay, google pay transaction history not showing, my activity google pay, how to delete google pay transaction history malayalam, how to delete payment history in google play, how to delete google pay transaction history, how to delete transaction history in google pay 2023,

Google Pay Transaction History Delete: देश में जब से डिजिटल पेमेंट की ओर लोगों की रुचि बढ़ी है तभी से इससे संबंधित प्लेटफॉर्म की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में टॉप ऐप की लिस्ट में गूगल पे ने हमेशा से अपनी जगह बना रखी है। पेटीएम और फोन पे की तरह गूगल पे का भी काफी इस्तेमाल होता है। चाहे किसी के साथ 1 रुपये का लेनदेन करना हो या फिर लाखों का, यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते ही हैं।

यूपीआई पेमेंट ऐप के आने से ऑनलाइन लेनदेन की प्रक्रिया तो आसान हुई है, लेकिन कुछ लोगों के ऐप के जरिए की गई कुछ ट्रांजैक्शन ऐसी होती हैं जिन्हें वो छुपाने चाहते हैं। अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो गूगल पे से आप आसानी से हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

---विज्ञापन---

How to Delete Google Pay Transaction History 

  1. सबसे पहले अपने फोन में Google Pay ऐप को ओपन करें।
  2. इसके बाद आपको ऊपर की ओर प्रोफाइल पिक्चर आइकन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  3. यहां पर सेटिंग्स का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  4. यहां आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
  5. इसके बाद ‘डेटा एंड पर्सनलाइजेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. गूगल अकाउंट लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो स्क्रीन ओपन होगी।
  7. यहां आपको पेमेंट ट्रांजैक्शन एंड एक्टीविटीज का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  8. नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो आपको ‘डिलीट’ ऑप्शन शो होगा, उस पर टैप करें।

ये भी पढ़ें- Jio Offer! बचत के साथ एक्स्ट्रा वैलिडिटी और ढेरों सुविधाओं का फायदा, फटाफट जानिए प्लान

Google Pay Transaction History Date 

आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को अपनाने के बाद जिस दिन या जितने घंटे पहले की ट्रांजैक्शन एक्टिविटी डिलीट करना चाहते हैं, वो चुनकर डिलीट कर सकते हैं। यहां ऑन टाइम या कस्टम रेंज का ऑप्शन मिल जाएगा, जो आपको आपकी सहूलियत के हिसाब से ट्रांजैक्शन एक्टिविटी डिलीट करने की सुविधा देता है। इसे चुनने के बाद आप आसानी से ट्रांजैक्शन एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं।

वीडियो से जानिए कैसे गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 24, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें