---विज्ञापन---

Google लाया बड़ा अपडेट…चुटकियों में मिलेगी सस्ती फ्लाइट टिकट; ये नया ऑप्शन आप भी करें ट्राई

Google Flights New Cheapest Tab: गूगल, फ्लाइट से ट्रेवल करने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट लाया है जिसके बाद आपको सबसे सस्ती फ्लाइट मिनटों में मिल जाएगी। ये आपका टाइम और पैसे दोनों बचाएगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 18, 2024 10:05
Share :
Google Flights New Cheapest Tab

Google Flights New Cheapest Tab: अगर आप भी बहुत ज्यादा फ्लाइट से ट्रेवल करते हैं तो कभी न कभी आपने भी Google Flights का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा. हाल ही में गूगल की तरफ से पेश किया गया ये एक ऐसा जबरदस्त टूल है जिसके जरिए आप मिनटों में अपने लिए अच्छी फ्लाइट ढूंढ सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आपको सभी फ्लाइट्स के प्राइस भी दिख जाते हैं जहां से आप सस्ती फ्लाइट आसानी से ढूंढ सकते हैं. वहीं, गूगल अब इस टूल के लिए सबसे खास अपडेट लाया है जिसे ‘Cheapest Flights’ के नाम से टूल में ऐड किया गया है. इसकी मदद से अब आपको सबसे सस्ती फ्लाइट अलग से दिखाई देगी. चलिए इसके बारे में जानते हैं…

नया “Cheapest Flights” टैब क्या है?

इस नए टैब के साथ, आपको अब फ्लाइट्स की कीमत के आधार पर सबसे सस्ती फ्लाइट सबसे पहले दिख जाएगी. जिससे आपका फ्लाइट ढूंढ़ने का काफी टाइम बच जाएगा. अब बस इस टैब पर क्लिक करते ही आपको आपके डेस्टिनेशन के लिए उपलब्ध सबसे सस्ती फ्लाइट्स दिखाई देंगी।

---विज्ञापन---

Google Flights New Cheapest Tab

कैसे करता है काम?

  • आप बस अपनी यात्रा की जानकारी दर्ज करें और “Cheapest Flights” टैब पर क्लिक करें।
  • आपको विभिन्न एयरलाइनों और बुकिंग साइटों से सबसे सस्ती फ्लाइट्स मिलेंगी।
  • आप हर उड़ान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें स्टॉपओवर, एयरलाइन, और कुल यात्रा का समय शामिल है।
  • आप सीधे उस वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होंगे जहां आप अपनी उड़ान बुक कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • Google Flights पर जाएं: flights.google.com पर जाएं।
  • यात्रा की जानकारी दर्ज करें: अपनी ट्रेवल की डेट, डेस्टिनेशन और अन्य डिटेल्स एंटर करें।
  • “Cheapest Flights” टैब: सबसे सस्ती फ्लाइट्स देखने के लिए इस टैब पर क्लिक करें।
  • अपनी फ्लाइट बुक करें: उस वेबसाइट पर जाएं जहां आपको सबसे अच्छी फ्लाइट मिल रही है और इसके बाद फ्लाइट बुक करें।

ये भी पढ़ें : Meta Layoffs: इंस्टाग्राम और WhatsApp में बड़ी छंटनी क्यों? जानें क्या है वजह

---विज्ञापन---

कितना यूजफुल है ये टूल?

  • समय की बचत: आपको अब अलग अलग वेबसाइटों पर जाकर सस्ती फ्लाइट्स ढूंढ़ने की जरूरत नहीं है।
  • पैसे की बचत: आप आसानी से सबसे सस्ती उड़ानें ढूंढ सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं।
  • फ्लेक्सिबिलिटी: आप अपने प्लान के मुताबिक अलग-अलग ऑप्शन चुन सकते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Oct 18, 2024 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें